302 - ARCHAEOLOGY AND ITS HISTORY
Principle and Methods of Field Archaeology (302)
Syllabus
Unit - 1 : Definition, Aims, Scope of Archaeology, Its relations with nature and social sciences. History of Archaeology from 19th century till the present, Rise of Archaeological sciences. (BELOW)
Unit - 2 : Discovering Archaeological sites and features, Aims and methods of exploration, Excavation preliminaries. (EXPLORATION METHODS LINK)
Unit - 3 : Excavation purpose and methods, excavation techniques, lay out of trenches, utility of Horizontal and vertical excavation, recording, preservation, preparation of report (EXCAVATION LINK)
Unit - 4 : Principles of stratification their development factors and process of formation of layers, reconstruction of layers, dating methods. (STRATIFICATION LINK) (DATING METHODS)
Unit - 5 : Methods of study and significance of pottery, tools beads, methods of retrieval of non artificial remains and their interpretation, post holes, structures, floors etc. Botanical, zoological, Human bones, Fossils etc. (POTTERY, BEADS, TOOLS, STRUCTURES)
Archaeology :
The Term Archaeology originated from Greek words “Archaeos” (ancient) and “Logos” (Discussion, Science, Knowledge), Hence its literal meaning is knowledge of ancients. It can be more appropriately defined as the “science of ancient remains”
It is a science which deals in the methodical and systematic study of the remains of the ancient man to reconstruct the culture & society of the past. The function of the archaeologist includes carefully planned exploration of the ancient sites, evaluating and then excavating the site with a scientific process and the collection of the ancient remains, and also includes an intelligent appreciation and interpretation of these remains.
The Physical remains include artefacts (man made objects), organic material such as bones, teeth, flora and faunal remains.
Scope :
It is concerned with the identification & interpretation of the physical traces left by our ancestors (ancient humans)
It studies cultures and their pattern of change in society, it also studies the cause & factor for the change. Archaeology helps to study the forms of settlement, architectural features of the past, custom and traditions of the people
Archaeology gives us clear picture of the past by yielding evidence directly from the past.
Archaeology also helps us to settle long lasting problems of History and verify the theories propounded by various historian.
Goal of the Archaeology :
The main aim of archaeology is to aid in the reconstruction of human past, especially when written records are absent. Such as prehistoric period.
To find out the relationship between material culture and human behavior
To consider the form of archaeological evidence (material) and its spread or distribution over the period and region (Time & Space). This is called as description and classification.
To study the technological and cultural development of the any human settlements by analyzing archaeological remains. Understand process of culture & determine how and why cultures change over the period of time.
Determine past function and thereby construct models of ancient behaviour
Helps to reconstruct past environment through the study of ethno-botanical remains.
Archaeology a Science or Art:
Archaeology is both science and an art.
As Science : It is a scientifically ordered branch of knowledge on remains of ancient human activity. It is a science because it brings out some absolute indisputable facts. It also utilizes scientific methods to unearth/ analyze/record/preserve the artefacts. To that extent it is a science.
As Art : As archaeology deals with human activity, there is possibility of objective and relative thinking, and hence there is possibility of interpretation, which makes it an art as well. Although archaeology can from time to time recover precise knowledge and can thus take its place among the exact sciences, this knowledge is always severely limited, sometime it is based on presumptions/conclusions.
Archaeology and its relation with other disciplines
History : History is the study of human past through various mediums like, literature, historic materials, stories, poems and other sources. Whereas, archaeology provide important archaeo materials to help construct the history. Archaeology gives various textual sources (inscriptions) directly from the period as well as stone, papyrus, seals, beads and other metal non-metal objects. For Example, discovery of great Indus civilization is solely the result of archaeological effort. The material provided by archaeological excavation is the only source for the construction of its history.
Geology : The study of the development of the earth and its crust formation is geology. Its main focus has been associated with mining, metal and mineral composition.
The geology theories and processes have been a great help in setting methodology and technology in archaeological excavation, especially the principle of soil stratification is widely employed in scientific archaeological excavations. The stratigraphy helps to determine the relative dating of the artifacts that have been unearthed in different cultural levels. It also helps to establish cultural sequencing. For Example : The prehistoric archaeology is primary based on geological formation & stratigraphical dating. This includes rock formation, soil land formation, erosion deposition, submergence of landmass, raised beached. The artifacts within these particular formation provide relative dating. 1. Prehistoric tools recovered from the river terrace of Kortalayar valley near Madras,
Anthropology : Antrhopology is the science of study of human activities, human settlement and culture. It encompasses both past and present human history. Hence, in this context archaeology which basically deals with the study of past human activities is sub part of anthropology. Anthropology also comprise of comprehensive study of human species from biological, social & cultural point of view. Hence, it has three parts. 1. Physical anthropology : Physical form of human skeleton can be used to determine race, sex, dietary pattern, behaviour, height other related aspects, 2. Cultural anthropology : behaviour like social, linguistic and technological, several material and archaeological artefacts, 3. Archaeology : provide physical material pertains to past which helps anthropologist to understand the biological evolution/development and cultural remains
For Example : Dog remains in Burzahom with Human burial shows their domestication, Type and shape of human burials indicate to elaborate ritual rite for cremation.
Geography : Geography is the study of earth terrain & topology. Geography is associated with Archaeology. The pattern of human settlement and archaeological sites are mostly based on the geographic characteristics. River valley, source of fresh water are the prime location of any human settlement.
Biology : The scientific advancement made in the field of biology has been proved very helpful in the field of archeology. The study of determination of DNA, which carried hereditary information has revolutionized the study of humanity. Skeleton remains found from different archaeological sites are placed before the test ot determine the link with current demography. For Example : Some of the DNA also helps to determine the sex of the body. Study of royal burials from Egypt, helped experts to establish the link between various royal mummies. DNA Study is the breakthrough in longstanding Aryan migration theory.
Zoology : Study of various animals is collectively called Zoology. Under archaeology experts study various skeleton remains of animals found in or near human settlement and also study relationship of various animals with early humans and their behavioural patterns. Faunal remains also help to study the change in Palaeo-environment since some animals could only live particular environment. Domestication of animals, diet patterns, husbandry, social status, trade etc
There is however a separate field which is dedicated to the study of prehistoric animals specifically, these are called Paleontology – study of fossilized animal bones.
Botany : The study of plant remains recovered from archaeological sites in known as archaeo-botany. Pollen samples in the form of charred grains are being collected archaeological excavation in pits, storage bins, granary, cooking vessels. For example : Kerala Black pepper found from Roman port Berenike in red sea established trade link, Tree ring is also helpful in determining the growth variation & environmental change. Finding of cotton traces on silver vessel in Indus valley civilization.
Physics : Physics has contributed a lot in archaeology from instruments to different technique the greatest contribution is radio-carbon dating of any biological material based on Carbon-decay other methods like TL dating, archaeo-magnetic dating potassium Argon dating, fission track dating (Physics given absolute date)
For Example : dating of various sample from Harappa helps to determine the various phases of Harappan culture, Dating in Kallur & Kumaranahalli helped to push Iron age 1300 BC
Chemistry : Chemistry plays important role in conservation of antiquities and archaeological monuments . Chemical & biological decay starts to take place once the buried object is disturbed from its archaeological place. Therefore, cleaning, repairing and preservation of the artifacts fall in the hand of conservationists. To preserve the artifacts the experts use various chemical treatment . For Example : Preservation of cloths, rock painting, fresco, Palm leaf manuscript, Paper, metal, Chemical are also used to checking the the chemical composition of the items. Chemical test are also employed in dating Amoni acid racemization nitrogen fluorine tests.
Mathematics : Mathematics is also employed in calculation, griding and record keeping etc.
Statistics : Statistics formulae & techniques are used in data collection, arrangement, analysis, interpretation & pattern matching technique.
Social science : social science is the branch with studies humanity, society. it draws its sources from history and archaeology to analyze and set principles.
Sociology : Various social aspect of human settlements are studied on the basis of archaeological & historical evidences.
It studies the social structure for example
Various hierarchy of the settlement indicates the social status of the residents. (Indus valley)
Similarly the construction material used, various household item used & the metal, precious stone used indicates the various social hierarchy bases on the status
Sculpture found from any archaeological site indication of the taste of the society. It is also indication to the religion. For example : Dancing girl from Mohen-jo-daro,
Economy : Archaeological material such as metals, weighing material, exotic product, grains, coins etc are key element of the trade & economy of the settlement which help us to know better the ancient economies. Various industrial sites like metallurgy, beads making, brick work etc.
Agriculture : Archaeology also help us to understand the ancient agriculture, technique, product & pattern by way of different archaeological findings, variety of crops, grains, seeds etc. are direct indication of agriculture, sometimes ploughed surfaces and roller-pastel are also found from site indication of cultivation.
Art : Various sculpture, artifact etc found from archaeological site are depiction of contemporary art and techniques, paintings are also clear indication of evolution, achievement and advancement of art skill of artisans in particular culture, dance Yogasan, war depiction, tools used, raw material etc.
Entertainment : Various dice, board, toys found from archaeological site also aide in understanding the means of entertainment of the ancient people. Small terracotta balls found from IVC, chessmen found from IVC, Rubber ball found from IVC, architecture like collosium & Hippodrome from Roman sites, Auditorium from Greek cities.
Religion & Philosophy : Various aspect of religion and philosophy is also evident from archaeological site. Various sculpture & depiction of activities helps to determine customs and belief. For Example : Tree Worship, Animal worship, Female Worship, Horned crown is consider divine in Mesopotamian culture. Depiction of lion as virility & royalty.
Administration & Political history : Various administrative buildings, plan of the city & stratification of the structure gives us the administration hierarchy. Various inscription & copper plate also give us the name of the administrative divisions, name of official & extent of the kingdom rule.
History of Archaeology in India from 19th century till present
Sir William Jones : History of Archaeology began systematically with the arrival of Sir William Jones (1746-94) in India. He was a polymath having interest in various fields like linguist, literature and languages. He also had keen interest in history. Sir William was appointed as a Judge of Calcutta High Court in the reign of Governor General Warren Hastings.
Charles Wilkins was another Englishman who arrived in 1770. He was great Sanskrit scholars. The decipherment of Gupta and Kutila script by Charles Wilkinson was a landmark in this aspect.
Together with Charles wilkins and other notable persons, Sir William Jones established Asiatic society of Bengal on 15 Jan, 1784, with this the herculean task of translating ancient Hindu Sanskrit texts in English language began. In this process
Bhagwat Gita was translated in 1785
HItopadesha was translated in 1787
Geeta Govinda was translated in 1792
Manusmirti was translated posthumous in 1794
With his knowledge on Greek Classical literature, Sir Jones was able to 1. Set chronological datum line, 2. He also identified Chandragupta contemporary of Alexander the great, 3. He identified location of ancient Pataliputra with modern Patna
This endeavour put forward by Jones culminated in the publication of a periodical journal named, Asiatick Researches started in 1788. The journal brought to light the researches, surveys carried out by the society to make the public aware of the antiquarian wealth of India .The continuing fieldwork soon brought to light many antiquities and other remains which were later housed in a museum in 1814. Later, similar societies were started at Bombay (Mumbai) in 1804 and at Madras (Chennai) in 1818.
Similarly, Royal Asiatic society of London was established in Britain in 1823 and extensive works on Indology began there too.
The appointment of Francis Buchanan in 1800 by Marquis of Wellesley to survey Mysore was a positive step by the then government. In 1807 he was engaged to survey monuments and antiquities in parts of present day Bihar and Uttar Pradesh.
J Goldingham examined the caves at Ajanta in 1793
Colonel Todd (1815): Extensively surveyed Rajputana and Gujarat Area and recorded his observations and ancient sites in his books Annals of Rajputana
Colonel Colin Mackenzie (1800-1810) : Appointed as surveyor General of India, realized the importance of antiquities megalithic monuments of south India and documented that.
James Princep (1834-37) : laid the foundation of scientific approach to the subject, decipherment of Brahmi & Kharoshthi, setting up the datum line of Ashoka with Greek Kings, found Sankisa site.
Markham Kittoe ( ) – Found Dhauli edict, gaya sarnath, Odisha and Ashoka edict.
East India company appointed Surveyors who traveled all over India and documented voluminous reports on temples, caves, coins inscriptions.
Alexander Cunningham - One of the protege of Pincep, Sir Alexander Cunningham with assistance of then viceroy Lord Canning, established Archaeological Survey of India in 1861. Cunningham initial focus was to follow the travelogue of Faxian, Hieun Tsang to identify the ancient Indian cities. He successfully identified and excavated Taxila, Sravasti, Kaushambi, Bharhut, Dhameka Stupa Sarnath, Bhilsa Tope related to Buddhism.
An yearly compendium of all newly discovered/deciphered inscription was started as Corpus Inscriptionum Indicarum started in 1877 by Cunningham.
His associates James Burgess, James Fergusson who carried out extensive surveys of the rock-cut monuments in India between 1829 and 1847; Henry Cousens also contributed greatly in archaeological findings and recording documentation work.
Meadow Taylor – Worked under the new established archaeology division under the Nizams of Deccan and identified large number of megalithic tombs in south India
Dr. Stevenson and Dr. Bhau Daji carried out surveys of the cave-inscriptions of western India.
Robert Bruce Foote (1858-91) – He was geologist, found Paleolithic tools from Pallavaram and Attirampakkam (Madras) prehistoric sites. He is known as father of prehistory in India. Chennai Museum has a separate section on prehistoric tools on his name.
H. P. Le Mesurier (1860) – Large number of stone tool belonging neolithic period in valley of Tosney river.
1866-1871 – Activities of ASI were halted on account of want of funds
in 1871 Cunningham reestablished the ASI Branch and function of ASI began
Jas Burgess – (1877) – After Cunningham, James Burgess took charge of ASI Director Gen and started Indian Antiquary 1872, Epigraphic Indica volumes by J. F. Fleet 1883. He also excavated Kankali Tila, Mathura in 1885
IN 1902, John Marshall was appointed by Lord Curzon. Lord Curzon shown keen interest in Indian archaeology. He arranged funding for ASI & placing ASI on sound and secure foundation.
John Marshall set ASI primary concern to conservation, exploration & excavations.
John Marshall contribution to Indian Archaeology is immortal on account of introduction of his scientific and analytic approach. The first time systematic technology was used in the excavation of Charsadda (Pushkalavati) where link of Indo-hellenistic civilization was found.
Then Marshall excavated Sarnath, Kasia, Rajgriha, Basarh, Vaishali, Lauria Nandangrh, Sanchi, Taxila, Harappa, Mohenjodaro
John Marshall insisted on,
Recording all the details with the help of sketches and descriptions
Detail recording of step by step process of excavations
Restoration work and excavation at Sanchi was conducted from 1915-1919. In 1922, the excavation of Harappa and Mohen jo-daro began.
New recruitment & several post were created, new branches like exploration and excavation were raised and filled up
Later Marshall conducted several excavation at Bhita, Kumrahar, Bulandibagh, Taxila, a team under Aurel stein was sent to the excavation in central Asia. 1928 – John Marshall Retired
Dayaram Sahani – was incharge of excavation at Harappa
Rakhal Das Banarjee – was incharge of excavation at Mohen-jo-daro
There were some pitfalls in John Marshall techniques for which he was criticized by later archaeologist.
He never cared to prepare chronological index of various ancient cultures.
His excavation was not based on principles of stratification
Due to funding constraints the exploration branch was abolished by ASI in 1931.
1828-31 – Harold Hargreaves as DG. N. G. Majumdar explored numerous sites during 1929-31
1931-35 –Rai Bahadur Dayaram Sahni as DG
1935-37 John Francis Blakiston DG. During his tenure Madho Swaroop Vats explored cemetary H-complex and granary in Harappa
M. C. Burkitt : Analyzed collection of stone tolls in Krishna Basin in south India. L. A. Cammiade compared them with African tools.
Helmunt De Terra & T. T. Patterson from Cambridge & Yale university explored Kashmir and Punjab region in 1933 to study the stone age in India.
They formation of different terraces & types of stone tools connected with them.
Tools found were named after the Sohan river sites, Pebble choppers
Found Stone hand axe in Kashmir. They also explored Narmada Valley region to fix the chronology of prehistoric period.
K. N. Dixit – In 1937, Rai Bahadur K. N. Dixit was appointed as Director General of ASI.
- He released complete control of excavation from Government to the universities. Granted license to Calcutta university for the excavation of Bangarh in Dinajpur
- conducted Gujarat Sabarmati excavation following Helmunt De Terra & Patterson Mission
-Govt of India appointed eminent archaeologist Sir Leonard Wooley as the reviewer of ASI works.
Ahichhatra (1940-44) was excavated on the recommendation of Sir Wooley which yielded PGW and NBPW.
Sir Mortimer Wheeler – 1944-48
Was a Military general, He was appointed by the recommendation of Govt of India. He brought new era of archaeology in India.
-Established Taxila school of Archaeology 1944
-Started Ancient India, 1946
-Applied Military discipline in the ASI, According to him Excavation is like a war
-Set new norms in Archaeological techniques
-According to him Archaeologist is a biggest destroyer of the evidences. An unrecorded and unpublished excavation is like a destruction of the site.
-Introduced principle of stratification, scientific application of geology
-He laid special emphasis on exploration, excavation techniques and to solve the problems related to the chronology
-Pitt rivers (1880) taught new technology in archaeology to Sir Wheeler.
-A number of students like B. B. Lal, B. K. Thapar, S. R. Rao, K. R. Srinivas, A. Ghosh, M. N. Deshpande were taught by him.
-Conducted excavation in Taxila, Iron age Arikamedu, Brahmagiri, Maski Stone site at South India Megalithic structures etc
N. P. Chakravarti (1948-50) and Madho Swaroop Vats (1950-53) became DG afterwards. enactment of the Ancient and Historical Monuments and Archaeological Sites and Remains (Declaration of National Importance) Act in 1951
Amalanand Ghosh (1953-68) : Ghosh's tenure which lasted until 1968 is noted for the excavations of Indus Valley sites at Kalibangan, Lothal and Dholavira. The Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains Act was passed in 1958. Also explored Soti Culture – Chalcolithic site, Copper Hoard Culture, Ahar Culture, Malwa Culture.
Brij Basi Lal (1968-72): conducted archaeological excavations at Ayodhya to investigate whether a Ram Temple preceded the Babri Masjid. During Lal's tenure, the Antiquities and Art Treasures Act (1972) was passed recommending central protection for monuments considered to be "of national importance".
Between 1950 and 1952, Lal worked on the archaeology of sites accounted for in the Hindu epic Mahabharata, including Hastinapura, the capital city of the Kurus. He made discoveries of many Painted Grey Ware (PGW) sites in the Indo Gangetic Divide and upper Yamuna Ganga doab.
In Nubia, the Archaeological Survey of India, Lal and his team discovered Middle and Late Stone Age tools in the terraces of the river Nile near Afyeh. The team excavated a few sites at Afyeh and cemetery of C-group people, where 109 graves would be located. Lal worked on Mesolithic site of Birbhanpur (West Bengal), Chalcolithic site of Gilund (Rajasthan) and Harappan site of Kalibangan (Rajasthan).
In 1975–76, Lal worked on the "Archaeology of Ramayana Sites" project funded by the ASI, which excavated five sites mentioned in the Hindu epic Ramayana – Ayodhya, Bharadwaj ashram, Nandigram, Chitrakoot and Shringaverapur.
M.
N. Deshpande (1972- 78) :Worked as DG in ASI
B. K. Thapar (1978-81) : led include archaeological projects at Hastinapur,Sisupalgarh,Rupnagar, Kausambi, Porkalam, Somnath, Prakash, Kuchai, and Juna Pani
Debala Mitra (1981-83) :
M. S. Nagaraja Rao (1984-87) :
J. P. Joshi (1987-89) :
M. C. Joshi (1989-93) : Joshi had to resign after Babri demolition and an IAS Officer was appointed as director general of ASI since then a new era of appointment of non-archaeologist to the post of Director General in ASI began which even continued to till date. However, in between archaeologist like Rakesh Tewari(2014-17) again became DG but as of date V. VIdyavathi, an IAS officer is current DG of ASI
Archaeology Department and its branches
On India becoming a republic and adopting the Constitution, ASI was restructured as a full fledged department while different archaeological departments run by erstwhile princely states were not merged with ASI but constituted separate entity under the control of respecting state governments.
Union : ancient and historical monuments and archaeological sites and remains, declared by the Parliament by law to be of national importance;
State: ancient and historical monuments other than those declared by Parliament to be of national importance.
Besides these two categories, both the Union and the States would have concurrent jurisdiction over archaeological sites and remains other than those declared by Parliament by law to be of national importance.
The Archaeological Survey of India (ASI), under the Ministry of Culture, is the premier organization for the archaeological researches and protection of the cultural heritage of the nation. Maintenance of ancient monuments and archaeological sites and remains of national importance is the prime concern of the ASI. Besides it regulate all archaeological activities in the country as per the provisions of the Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains Act, 1958. It also regulates Antiquities and Art Treasure Act, 1972.
In 1945 conservation was centralized and brought under the purview of Survey for which additional staff were sanctioned. A prehistorian in the rank of Assistant Superintendent was also created. To meet the additional work at the headquarters, a post of Joint Director General was created in 1935. A Superintendent of Publications was also created to cater to the needs of high quality publication on the works carried out by the Survey.
For the maintenance of ancient monuments and archaeological sites and remains of national importance the entire country is divided into 37 Circles. The organization has a large work force of trained archaeologists, conservators, epigraphist, architects and scientists for conducting archaeological research projects through its Circles, Museums,
Below is the list of various division with in the ASI :
6 Excavation Branches - 1.Nagpur, 2. Purana quila, 3. Patna, 4. Bhubaneshwar, 5. Vadodara, 6. Mysuru
1 Prehistory Branch - Nagpur,
2 Epigraphy Branches – 1. Mysuru, Lucknow, Chennai – Brahmi, Kharosthi, 2. Nagpur – Persian Arabic
1 Science Branch, 1917, 1 HQ Delhi, 24 branches
1 Horticulture Branch, 1885
1 Building Survey Project - Delhi
2 Temple Survey Projects – Chennai
1 Underwater Archaeology Wing, 1981,
1 CAC Central Antiquity Collection, 1910, Purana Quila
1 Central Archaeological library, 1902, Delhi – more than 1 Lakh books
1 Institute of Archaeology, 1944, 1958, 1985 – Greater Noida
4 Horticulture Branches, 1, Agra, 2. New Delhi, 3, Mysuru, 4. Bhubaneshwar
1 dedicated Museums Branch was established in 1946 by Mortimer Wheeler, which now maintains a total of 50 museums spread across the country
प्रस्तावना:- ब्रिटिशकाल में अनेक कला प्रेमी अधिकारियों ने भारत में बिखरी हुई पुरा सम्पदा को व्यवस्थित करने , संजोने तथा पुनरुद्धार करने का अति महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्हें भारत की होने वाली अपूर्णनीय क्षति देखी ना गई। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सर विलियम जोन्स 1783 में भारत आये थे। वह बहुत संस्कारवान तथा कलाप्रेमी थे। अपने भारत आगमन के एक वर्ष के भीतर 15 जनवरी 1784 को उन्होंने कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी। तभी से सरकार व जनता के बीच नव जागरण का संचार तथा पुरातत्व विज्ञान का बीजारोपण हुआ था। विरासतों के रक्षा के उपाय अपनाये जाने लगे। जनता में जागरुकता और चेतना का संचार हुआ। इससे ना केवल भारत अपितु बृहत्तर भारत की पुरावस्तुओं, कला, विज्ञान तथा साहित्य को एकरुपता तथा क्रमबद्धता देने में सुगमता हो गई। 1788 ई. में एशियाटिक रिसर्चेज नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरु हुआ। जिसमें विद्वान अपनी अपनी खोजों और अनुसंधानों को प्रकाशित कराना आरम्भ किये। पत्रिका में नई तकनीकि तथा किये जा रहे अत्याधुनिक प्रयासों व परिणामों को प्रकाशन में लाया जाने लगा। एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना से प्रेरित होकर 1804 में बम्बई में तथा 1819 में मद्रास में साहित्यिक सभाओं एवं 1818 में कलकत्ता में पुरातत्व संग्रहालयों की स्थापना की गई। तत्पश्चात भारत के अन्य भागों में इसी प्रकार के प्रयोग किये जाने लगे।
एशियाटिक सोसाइटी का कार्यक्षेत्र अत्यन्त व्यापक था। इसके सदस्यों का रुझान प्राचीन साहित्य की तरफ विशेष रुप से था। यूनानी, लैटिन तथा संस्कृत भाषाओं के पारस्परिक सम्बन्धों एवं तुलनात्मक अध्ययनों की शुरुवात भी हो गई थी। प्राचीन भारतीय पुरालिपियों तथा अभिलेखों का पाठन तथा वाचन शुरु हो गया था। अभी तक भाषा संस्कृति तथा इतिहास के व्यक्तिगत प्रयास ही यत्र तत्र दिखाई पड़ रहे थे। 1800 ई. में भारत के परिस्थितियों में कुछ परिवर्तन हुआ। इस समय लार्ड मार्किटज बेलेजली भारत का वायसराय था। उसने फ्रांसिस बुकनेन को मैसूर तथा बंगाल के स्मारकों के सर्वेक्षण करने के लिए नियुक्त किया। आठ वर्षों तक उन्होने मैसूर बंगाल तथा उत्तर प्रदेश के स्मारकों का सर्वेक्षण किया तथा एतिहासिक स्मारकों के मानचित्रों एवं रेखचित्रों को तैयार करवाने की आवश्यकता प्रतीत हुई। इस संस्तुति के बावजूद कोई समय व नियमबद्ध कार्य शुरु ना हो सका। समय समय पर राज्य सरकारें ताजमहल, अकबर का मकबरा तथा कुतुब मीनार आदि स्मारकों के बहुत ही जरुरी मरम्मत कार्य करवाते रहे। फ्रांसिस बुकनेन ने 37 खण्डों में अपना सर्वेक्षण कार्य प्रस्तुत किया था। इनमें कुछ ही प्रकाशित हो सके थे।
1833 में कलकत्ता सरकारी टकसाल के मुख्याध्यक्ष जेम्स प्रिसेप एशियाटिक सोसायटी के मंत्री बनें। उन्होंने ब्राह्मी ,खरोष्टी लिपियों तथा अशोक के अभिलेखों को भी पढ़ा। उन्होंने विलियम जोन्स के सहयोग से कलकत्ता में एशियाटिक रिसर्चेज नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरु किया। जिसमें अनेक विद्वान पुरावेत्ता जुड़ते हुए अपनी अपनी खोजों और अनुसंधानों को प्रकाशित कराना आरम्भ किये। देश में पुरातत्व संरक्षण के प्रति एक नवीन चेतना बिकसित हुई। 40 वर्ष की आयु में 22 अप्रैल 1840 में जोन्स के निधन से पुरातत्व जगत की अपूर्णनीय क्षति हुई। कुछ व्यक्तिगत प्रयासों द्वारा पुरातात्विक वैभव का मंथन होता रहा। 1844 में रायल एशिटिक सोसायटी के आग्रह पर ग्रेट ब्रिटेन के कोर्ट आफ डायरेक्टरों ने भारत सरकार को लिखा कि एक एसे योग्य अधिकारी की नियुक्ति करें जो अजन्ता आदि गुफाओं का जीर्णोद्धार तथा उनमें बने चित्रों की प्रतिकृतियां बनाकर उसे सुरक्षित कर सके। इसके लिए भारत सरकार ने कुछ पैसे की स्वीकृति भी प्रदान की। विहार एवं बनारस में उत्खनन हेतु मार्खम किट्टो तथा कालिंजर एवं सांची के रेखाचित्र के लिए मेजर मेजी की नियुक्ति भी हुई । 1847 में लार्ड हर्डिंग भारत का वायसराय था। उसने रायल एशियाटिक सोसायटी के डायरेक्टर्स के कोर्ट में उक्त प्रतिवेदन में महत्वपूर्ण कलाकृतियों के परीक्षण एवं अभिलेखन हेतु उदारता पूर्वक स्वीकृति प्रदान की। कुछ रेखाचित्रों एवं शोधपत्रों के प्रकाशनों तक सीमित रहते हुए यह अभियान 2 या 3 वर्षों तक ही दिखाई दिया। 1857 के भारत के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन में पुरातत्व कार्य पूर्णरुपेण अवरुद्ध सा हो गया था।
कनिंघम युग:-सन 1861 भारतीय पुरातत्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण वर्ष था। इसी वर्ष से शासकीय स्तर पर देश की पुरानिधियों एवं पुरावशेषों के तरफ ध्यान दिया गया। कुछ अपवादों को छोड़कर तबसे आजतक केन्द्रीय सरकार ही भारतीय पुरातत्व विषयक गतिविधियों का सूत्रधार रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी ही पुरातत्व की राति नीति की रुपरेखा निर्धारित करते रहे हैं। जनरल कनिघम ने तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड केनिंग को भारत के विपुल पुरातात्विक धरोहरांे को सुव्यवस्थित अध्ययन के लिए एक मेमराण्डम स्मरणपत्र लिखा था। इसे गवर्नर जनरल लार्ड केनिंग ने स्वीकार कर लिया था और सर्वेक्षण का दायित्व जनरल कनिघम को ही सौंप दिया था। परिणाम स्वरूप दिसंबर 1861 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की स्थापना की गई थी। 47 वर्षीय मेजर जनरल ( उस समय कर्नल) कनिंघम नार्थ वेस्टर्न प्राविंस की सेना के मुख्य अभियन्ता थे। उनकी प्रथम नियुक्ति भारत के प्रथम पुरातत्व महासर्वेक्षक के पद पर हुआ था। उसने अपना कार्य दिसंबर 1861 में शुरु कर दिया था। यद्यपि उसके नियुक्ति की अधिसूचना 22 जनवरी 1862 को प्रकाशित हुई थी। उस समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का मुख्यालय शिमला में था। जो समस्त उत्तर भारत के पुरातात्विक गतिविधियों का नियंत्रण करता रहा। एक उतार इस विभाग में तब आया जब 1866 में पुरातत्व महासर्वेक्षक का पद समाप्त कर दिया गया। इस अवधि में उसने विहार से सिन्धु तक तथा कालसी देहरादून से नर्वदा नदी तक की यात्रायें कर सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। 1867 ई. के एक परिपत्र में भारत सरकार ने प्रादेशिक सरकारों को महत्वपूर्ण एतिहासिक इमारतों के चित्र एवं छाप बनाने का दायित्व सौंपा था , परन्तु इसमें कोई विशेष प्रगति नहीं हुई थी। मि. ई.सी. बेली , गृह सचिव भारत सरकार ने 11 जनवरी 1870 को भारत सरकार को पुरावशेषों व पुरानिधियों को ध्यान देने का आग्रह किया था। इसका अनुकूल प्रभाव पड़ा। प्रस्ताव संख्या 649 एवं 650 दिनांक 2 फरवरी 1871 को भारत सरकार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) नामक स्वतंत्र विभाग के महानिदेशक पद पर एलेक्जेंडर कनिंघम की नियुक्ति किया। वह 1885 ई. तक महानिदेशक पद पर कार्य करता रहा। उसने पुरातात्विक, कलात्मक और स्थापत्य खोजो की श्रृंखलाओं में मुगल राजधानियों आगरा व दिल्ली के पुरातत्व सर्वेक्षण एवं जांच पड़ताल का काम किया। इसके साथ ही साथ उसने प्रसिद्ध चीनी तीर्थ यात्री हुआनसांग एवं फाहयान के मार्ग का पता लगाते हुए अपने दो सहायकांे कालाइल एवं बेगलर के सहयोग से संपूर्ण उत्तरी भारत का एक यादगार सर्वेक्षण किया और अधिकांश प्रमुख शहरों और अन्य नगरों की खोज की थी। उन सबको भारत के पुरातात्विक नक्शे पर एक साथ लेकर आया। उसका यह कार्य 23 खण्डों में (एक इन्डेक्स) में प्रकाशित हुई जो आज पुरातत्व के प्राथमिक स्रोत के रुप में पथ प्रदर्शित करता रहता है। उसका भारत का प्राचीन भूगोल भी एक अति प्रमाणिक एवं प्रारम्भिक पुरातत्व का स्रोत है। 25 वर्षों तक उसने अनेक सर्वेक्षण उत्खनन कार्य कियें। यद्यपि उसने कुछ अवैज्ञानिक व पारम्परिक विधियों का प्रयोग भी किया है। फिर भी उसके शुरुवाती एवं बृहद कार्यो को देखते हुए उसे पुरातत्व का जनक कहा जाता है। कनिंघम के कार्यकाल में जेम्स वर्गेस द्वारा इण्डियन एन्टीक्वेरी नामक प्रकाशन तथा पुरालिपि को समर्पित कारपस इन्सक्रप्सन इण्डिकेरम भाग 1, 2 व 3 प्रकाशित हुए थे। उसकी ही अवधि में इण्डियन ट्रेजर ट्रोव एक्ट 1878 भी पास हुआ था। जिसके अनुसार कलाकृतियों को संरक्षित एवं पंजीकृत किये जाने के प्रारम्भिक प्रयास शुरु किये गये थे।
एएसआई सर जॉन मार्शल के मार्ग दर्शन में एक अखिल भारतीय संगठन के रूप में विकसित हुआ, जिसके प्रयासों के परिणाम स्वरूप हमारे प्राचीन इतिहास को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाए रखने के लिए अलग से एक कानून की घोषणा की गई। उनके कार्यकाल में सिंधु घाटी की सभ्यता की खोज की गई जिसने हमारे इतिहास को ईसा पूर्व तीसरी सहस्राब्दी में पीछे ढकेल दिया। सर जॉन मार्शल द्वारा हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, तक्षशिला, सारनाथ, सांची इत्यादि में की गई खुदाई भारत के इतिहास की खोज और लोगों के समक्ष उसकी प्रस्तुति की राह में मील के पत्थर हैं।
इस समय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार के अधीन आया था। वैसे कैप्टन एच.एच.कोल 1868 से ही ड्राइंग तथा फोटोग्राफ की सूची बनाने के लिए पहले से ही नियुक्त हुआ था। फिर क्यूरेटर के पद की नियुक्ति 3 साल के लिए की गयी थी। कैप्टन एच.एच.कोल ने जनवरी 1881 में यह पद संभाला था। उसने स्मारकों का सामूहिक रुप से संरक्षण कार्य प्रारम्भ किया था। आर्कलाजिकल सर्वे विभाग में उनका कार्य स्वतंत्र था। उन्हें पूरे भारत के स्मारकों के देखने की जिम्मेदारी दी गयी। उनके ये कार्य 1881 82 1882 83 तथा 1883 84 नामक तीन वार्षिक रिपोर्टों में प्रकाशित हुए थे।
नवम्बर 1883 में मेजर कोल की सेवा समाप्ति के बाद कोल की सूची से नई सूची बनाने का काम भारत सरकार ने स्थानीय सरकारों को दे दी थी।डा. ए. फ्यूहरर कोल की सूची के आधार पर 3 प्रमुख तथा 2 उप प्रमुख कुल 6 प्रकार के स्मारकों की सूची तैयार की। इसे मोनोमेंन्टल एन्टीक्वटीज एण्ड इन्सक्रप्सन्स आफ नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज एण्उ अवध नाम दिया गया।
भा.पु.स. के शाखाओं-उपशाखाओं का समय समय पर गठन हुआ है। 1882 में मेजर जनरल कनिंघम की सलाह से भारत सरकार के सचिव ने एपिग्राफिकल सर्वे आफ इण्डिया का गठन 3 साल के लिए किया था। एफ.जे. फ्लीट इसके प्रभारी रहे थे। इस समय 3 संगठन कार्य कर रहे थे।
1. अर्कालीजिकल सर्वे
2. क्यूरेटर आफ एनसेन्ट मोनोमेंट
3. एपिग्राफिकल सर्वे
इनमें 2 व 3 के विभाग मात्र 3-3 साल चले। अन्त में क्रम सं. 1 अर्कालीजिकल सर्वे में सब विलीन हो गये। 1885 में पुरातत्व विभाग के दो भाग थे। उत्तर भारत मे यह कार्य कनिंघम देखता था तथा दक्षिण में वर्गेस । वर्गेस 1873-81 तक बाम्बे प्रेसीडेन्सी का पुरातत्व रिपोटर तथा 1881-85 तक पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत का पुरातत्व सर्वेयर रहा। 1885-89 तक कनिंघम के बाद वर्गेस भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का महानिदेशक बना। वर्गेस 1जून 1889 को सेवा मुक्त हुआ था। 1 अक्तूबर 1885 को कनिंघम सेवा मुक्त हुआ था। कनिंघम ने उत्तर भारत को 3 मण्डलों में बांटने की संस्तुति दी थी। प्रत्येक मण्डल का प्रमुख अर्कालाजिकल सर्वेयर बनाया जाता रहा। उसको सहायता हेतु दो मानचित्रकार तथा दो सहायक ही मिलते रहें हैं। उस समय ये मण्डल निम्न थे-
1. पंजाब सिंध एवं राजपूताना।
2. नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध (वर्तमान उत्तर प्रदेश) विद द सेंट्रल इण्डिया एजेन्सी एण्ड सेंट्रल प्राविंस।
3. बंगाल (वर्तमान बिहार व उड़ीसा) तथा छोटा नागपुर
दक्षिण भारत में बम्बई मद्रास तथा हैदराबाद वर्गेस के अधीन ही पड़ा रहा। यह व्यवस्था 1885 से प्रारम्भ होकर 1890 तक चली । यह प्रणाली वहुत उलझनपूर्ण रही और प्रभावी नहीं बन सकी।
पुनः विभाजन 5 मण्डलों का गठन :- 1885 में विभाजित हुए उत्तर भारत के 3 प्रमुख मण्डलों को 1899 में 5 मण्डल कार्यालय बनाये गये। इनके ही माध्यम से संरक्षण, अनुरक्षण, पुरातात्विक सर्वेक्षण तथा उत्खनन सुनियोजित पद्धति से प्रारम्भ किये गये। प्रत्येक मण्डल को एक सर्वेयर (सर्वेक्षक) के अधीन रखा गया। उस समय ये मण्डल निम्न थे-
1. मद्रास और कुर्ग,
2. बाम्बे, बेरार और सिंध,
3. पंजाब , बलूचिस्तान एवं अजमेर,
4. नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड सेंट्रल प्राविंस और
5. बंगाल तथा आसाम।
1899 ई. में लार्ड कर्जन भारत का वायसराय नियुक्त हुआ। इसी समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई ) को उसका औपचारिक स्वरुप प्राप्त हुआ। उन्होनें ही सर जान मार्शल को 22 फरवरी 1902 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का महानिदेशक बनाया था। सर जॉन मार्शल के मार्गनिर्देशन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एक अखिल भारतीय संगठन के रूप में विकसित हुआ, जिसके प्रयासों के परिणाम स्वरूप हमारे प्राचीन इतिहास को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाए रखने के लिए अलग से एक कानून की घोषणा की गई। उनके कार्यकाल में सिंधु घाटी की सभ्यता की खोज की गई जिसने हमारे इतिहास को ईसा पूर्व तीसरी सहस्राब्दी में पीछे तक खोज निकाला। इसके बाद यह संगठन काफी तेजी से विकसित हुआ। उन्होंने तक्षशिला, सांची, सारनाथ आदि पुरास्थलों का उत्खनन कराया था।1904 में प्राचीन स्मारक तथा अनुरक्षण अधिनियम बनाया गया। इसके अधीन स्मारकों को संरक्षित घोषित किया जाने लगा। इसके द्वारा शासन को प्राचीन स्मारकों को परिरक्षण, पुरावशेषों के व्यापार तथा कुछ खास प्राचीन स्थलों के नियंत्रण के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पुरातत्व इतिहास एवं कला की दृष्टि से महत्वपूर्ण बस्तुओं एवं स्मारकों की सुरक्षा एवं अधिग्रहण का अधिकार भी प्राप्त हो गया। 28 अप्रैल 1906 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एक स्थाई विभाग बना दिया गया और इसी समय से भारत के देशी रियासतें भी अपने अपने राज्य में स्वतंत्र पुरतत्व विभाग स्थापित किये। मार्शल 1902 से 1928 तक महानिदेशक के पद पर रहा। 1922 में उन्होंने कंजरवेशन मैनुवल के संरक्षण से सम्बन्धित नियम, उपनियम बनाये। जो आज भी विभाग के संरक्षण कार्यों का मार्गदर्शन करते हैं। वह 19 मार्च 1931 तक कुछ रिपोर्ट आदि के लिए पुनः नियुक्त हुआ था। अंततः 15 जनवरी 1934 को मार्शल भारत से प्रस्थान कर गया था।
मार्शल के अवकाश ग्रहण करने के बाद एच. हरग्रीव्ज ने महानिदेशक का पद संभाला था। सिंध में सफल खोज इस समय की प्रमुख उपलव्धि रही है। 29 जुलाई 1931 को राय बहादुर दयाराम साहनी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का महानिदेशक का पद भार ग्रहण किया था। विश्व में मंदी के दौर के कारण पुरातत्व के खर्चे में कटौती तथा कर्मचारियों की छटनी की गयी थी। खोज शाखा समाप्त कर दी गयी थी। 1904 का पुराना पुरातत्व अधिनियम 1932 में ‘एन्सेंट मोनोमेंट प्रिजर्वेशन एक्ट’ संशोधित रुप में प्रकाशित हुआ था। खनन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण शक्तियां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग को प्राप्त हुए। साथ ही स्मारक के चारो ओर संरक्षित क्षेत्र का प्राविधान किया गया। संरक्षण कार्यों को नियमित किया गया। यद्यपि प्रान्तीय सरकारों पर ही संरक्षण भार रहा।
बहुआयामी प्रगति काल :- 1 जून 1935 को जे.एफ ब्लैकस्टोन को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक पद पर नियुक्ति हुई थी। इसी समय के भारत सरकार के 1935 के अधिनियम के अनुसार पुरातत्व विभाग को केन्द्रीय अनुसूची में रखा गया। डी.टेरा तथा टी. पेटरसन ने हिमालय क्षेत्र सिन्धु की सहायक नदी सोन की घाटी तथा मध्य भारत की नर्मदा घाटी में महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्य किये। 21 मार्च 1937 को राय बहादुर के. एन. दीक्षित ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। इनके कार्यकाल के दौरान 1940-44 के मध्य अहिछत्र का उत्खनन एक विस्तृत पैमाने पर किया गया। इसके बाद वर्ष 1944 में डा. आर. ई. मॉर्टीमर व्हीलर को सेना से वापस बुलाकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का महानिदेशक नियुक्त किया गया। सर मॉर्टीमर व्हीलर के मार्ग दर्शन में हमारे प्राचीन इतिहास की खोज में वैज्ञानिक आधार को शामिल किया। उन्होंने एएसआई में पूर्ण रूप से विकसित संरक्षण, रसायनिक संरक्षण और बागवानी शाखाओं की भी शुरूआत की। उनका विभिन्न प्रकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अलावा व्हीलर ने भारतीय छात्रों को विस्तृत क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रदान किया और अंग्रेजों के देश छोड़ने के बाद इन छात्रों के लिए इस संस्थान का नेतृत्व अपने हाथ में लेने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। कुछ छात्रों ने एएसआई के महानिदेशक का पद हासिल किया जो व्हीलर द्वारा दिए गए सुव्यवस्थित एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण को दर्शाता है। यह काल भापुस के इतिहास में महान परिवर्तन और बहुआयामी प्रगति का काल माना जाता है। उत्खनन की आधुनिक तकनीकि को अपनाया गया। तक्षशिला, अरिकमेडु तथा हड़प्पा में विभागीय कर्मचारियों को उत्खनन, प्रागैतिहासिक, संग्रहालय, पुरालिपि, उद्यान, तथा प्रकाशन शाखा-अनुभाग अस्तित्व में आये। इतना ही नहीं 1945 में केन्द्रीय पुरातत्व सलाहकार परिषद का गठन भी किया गया। इनके परामर्शों तथा दिशा निर्देशों को महत्ता प्रदान की जाने लगी। केन्दीय पुरातत्व विभाग का विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों, शैक्षिक समितियों, तथा केन्द्र व पुरातत्व विभागों का अद्भुत समन्वय दिखने लगा था। 30 अप्रैल 1948 को ह्वीलर महोदय सेवामुक्त हुए और एन. पी. चक्रवर्ती ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया।
26 जनवरी 1950 को लागू भारतीय संविधान में पुरातत्व विषय को समवर्ती सूची में रखा गया है। इस पर केन्द्र व राज्य दोनों का नियंत्रण रहने लगा। केन्द्र सरकार की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों का देखरेख तथा संरक्षण का कार्य देखने लगा।राज्य तथा स्थानीय महत्व के स्मारकों का देखरेख तथा नियंत्रण राज्य सरकारें करने लगीं। जहां राज्य सरकार का पुरातत्व विभाग अस्तित्व में नहीं था वहां केन्द्र सरकार उसके विभागीय संगठन में सहयोग भी प्रदान की है। एएसआई ने आजादी के बाद विभिन्न स्वरूपों में काफी विकास किया।
30 जून 1950 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक पद से एन.पी. चक्रवर्ती सेवामुक्त हुए। माधोस्वरुप वत्स उनके उत्तराधिकारी नियुक्त हुए। इसी समय 1951 में भारतीय संसद ने प्राचीन एतिहासिक संस्मारक तथा ध्वंशावशेष अधिनियम परित किया। इसके अन्तर्गत 450 स्मारकों को राष्ट्रीय सूची में समाहित किया गया। मार्च 1953 में अमलानन्द घोष भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक बनें। देशी राजाओं के पुरातत्व विभाग भी केन्द्र में समाहित हुए। प्राचीन एतिहासिक संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल अवशेष अधिनियम 1958 पुनः संशोधित होकर लागू हुआ। 1959 में इसकी नियमावली बनाकर अधिनियम को और व्यवहारिक बनाया गया। 1972 में इसका द्विभाषी प्रथम संस्करण तथा 1979 में द्वितीय संस्करण संशोधनों के सहित प्रकाशित किया गया। इस समय कालीबंगा का अन्वेषण एवं उत्खनन हुआ था। संपूर्ण देश के सर्वेक्षण की पहल की रूपरेखा ‘पुरातात्विक अवशेषों के ग्राम-से-ग्राम सर्वेक्षण’ के अंतर्गत तैयार की गई। इससे भारत के सुदूर इलाकों से बड़े पैमाने पर पूर्व एतिहासिक से मध्यकालीन इतिहास के स्थलों की खोज हो पाई। नागार्जुनकोंडा घाटी में पुरातात्विक अवशेषों की खोज का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक किया गया था। एक आइलैंड संग्रहालय में सुरक्षित अवशेषों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। घग्गर नदी और गुजरात के सूखे मैदानों में किए गए सर्वेक्षणों से प्रारंभिक, परिपक्व और बाद के हड़प्पा स्थलों की खोज हो पाई। इनमें धौलवीर, लोथल, बनवाली और राखीगढ़ी प्रमुख स्थल है। 1992 में उक्त अधिनियम में गजट नोटीफिकेशन द्वारा स्मारकों के 100 मीटर परिधि को प्रोटेक्टेड (प्रतिनिषिद्ध क्षेत्र) तथा उससे 200 मीटर बाहर की परिध् को प्राहिविटेड एरिया (विनियमित क्षेत्र) घोशित किया गया। इस क्षेत्र पर खनन तथा पुनः निर्माण पर रोक लगा दिया गया। केवल अनुमति प्राप्तकर सीमित निर्माण के नियम की प्रक्रिया अपनाई जाने लगी। पुनः 1998 में एक राजपत्र द्वारा प्रत्येक मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद् को उस क्षेत्र का सम्पत्ति अधिकारी घोषित किया गया। प्रति शुक्रवार को निःशुल्क रहने वाले स्मारक को अब समाप्त कर दिया गया। ताज महल को इस दिन बन्द करके केवल नमाज के लिए दोपहर 12 से 2 बजे तक खोला जाने लगा।
2000 के एक राजपत्र से भारतीयों के लिए ‘अ’ श्रेणी के स्मारकों के लिए रु. 10 तथा विदेशियों के लिए 5 यू. एस. डालर या 250 भारतीय रुपये प्रवेश शुल्क तथा भारतीयों के लिए ‘ब’ श्रेणी के स्मारक के लिए रु. 5 प्रवेश शुल्क, विदेशियों के लिए 2 यू. एस. डालर या 100 भारतीय रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित हुए। ‘अ’ श्रेणी में 14 तथा ब श्रेणी में 58 स्मारक रखे गये।
2010 के प्राचीन एतिहासिक संस्मारक तथा स्थल अवशेष (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) अधिनियम 2010 में संशोधन हुआ। इसमें दण्ड की मात्रा बढ़ाया गया। 3 माह के कारावास को 2 वर्ष 5000 रुपये का अर्थदण्ड एक लाख रुपये संशोधित किया गया। इस अधिनियम में धारा 20(एफ) को जोड़ते हुए राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण का स्वतंत्र गठन किया गया।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का प्रकाशन :- व्रिटिस काल में प्रकाशन की स्थिति वहुत अच्छी थी। विदेशी अधिकारी व विशेषज्ञ हर छोटी से बड़ी सूचनाओं को आम जनता तथा जिज्ञासुओं को आवश्यक रुप में साझा करते थे। नयी खोज विश्लेषण, यात्रा वृतान्त मूर्ति कला संरक्षण तथा सभी वैज्ञानिक तकनीकि को विभिन्न प्रकाशनों के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत किये जाते थे। द्वितीय विश्व युद्ध तथा भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलनों के दौरान वित्तीय संकट के दौरान यह क्रम बाधित भी हुआ परन्तु बाद में सामान्य स्थिति होने पर पुनः प्रकाशन शुरु हुए हैं। आजादी के बाद यह वाधित क्रम पुनः नियमित हो गया था। 1953-54 से ‘इण्डियन आर्काजाली ए रिव्यू’ वार्षिक रुप में नियमित प्रकाशन हो रहा है। 1946 से ‘एनसेंट इण्डिया’ नामक शोध पत्रिका का अनियमित प्रकाशन हुआ है। इसके 22 अंक निकल चुके इैं। इसी अवधि में 1961 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष भी मनाया है और विशेष प्रकाशन भी प्रकाशित हुए। 1972 में पुरावशेष और बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम तथा 1973 में इसकी नियमावली, 1975 में इसकी द्विभाषी संस्करण प्रकाशित हुआ। इसके आधार पर सरकार कलाकृतियों और माडलों का पंजीकरण, अर्जन तथा कलाकृति ना होने की स्थिति में विदेशों में निर्यात के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने लगी।
अद्यतन स्थिति :- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 24 सर्किल के जरिए स्मारकों की रक्षा और उसका संरक्षण करता है। हाल ही में प्रशासनिक कार्य को आसान बनाने हेतु लद्दाख में मुख्यालय की स्थापना के साथ एक मिनी सर्किल स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त एएसआई में 6 उत्खनन शाखाएं, 2 मंदिर सर्वेक्षण परियोजनाएं, एक भवन सर्वेक्षण परियोजना, एक पूर्व ऐतिहासिक शाखा, दो एपीग्राफी शाखाएं और एक बागबानी शाखाएं हैं जिसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न अनुसंधान और अन्य कार्य किए जाते हैं।
संरक्षित स्मारक :- भारत में एएसआई ने 3677 राष्ट्रीय संरक्षित स्मारकों की सुरक्षा, संरक्षण और पर्यावरण संबंधी उन्नयन संबंधी गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस संस्थान की प्रतिष्ठा की बदौलत इसे अफगानिस्तान, कंबोडिया, लाओस इत्यादि जैसे अन्य देशों में स्मारकों के संरक्षण में भागीदारी करने का अवसर मिला। एएसआई की पुरालेख शाखा ने दस्तावेजी करण के लिए विभिन्न स्थलों के सर्वेक्षण में निरंतर योगदान किया और शिलालेखों की छाप ली, जिसकी बदौलत विभिन्न भाषाओं और लिपियों में लगभग 80 हजार शिलालेखों की खोज और नकल में मदद मिली। पिछले कई दशकों से एएसआई का सर्वांगीण विकास होता गया है। जिसमें एक महानिदेशक, कई अपर मकानिदेशक , संयुक्त महानिदेशक 5 क्षेत्रीय निदेशक कई निदेशक, दो वेतन एवं लेखा कार्यालय,एक पुरातत्व संस्थान एक जलीय पुरातत्व विंग,तथा अनेक शाखाओं के उपशाखायें स्थापित हुई हैं।
विश्व विरासत स्मारक :- एएसआई हमारे अतीत को बचाने और उसके संरक्षण का संदेश लोगों तक फैलाने की कोशिश कर रहा है। इससे स्थानीय पर्यटन, स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर तथा लोगों में अपने समृद्ध विरासत के प्रति गर्व की भावना पैदा होगी। यूनेस्को के विश्व विरासत सम्मेलन का एक सक्रिया हिस्सा बनने के बाद यूनेस्को में भारत की अब तक 28 विश्व विरासत संपत्ति को शामिल किया गया है, जिसमें से 19 एएसआई के अंतर्गत हैं। ये स्थल प्रागैतिहासिक काल से उपनिवेशी काल तक मंदिर , मस्जिद, मकबरे, कब्रिस्तान, किले ,महल, कुंए, गुफाएं,स्थापत्य, टीले तथा प्राचीन अवशेष हैं।
एएसआई की 150वीं वर्षगांठ :- एएसआई ने 1961 में उसकी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में संगोष्ठी, सम्मेलन, प्रदर्शनी, फिल्म आदि का आयोजन किया था। 19 दिसम्बर 2011 को एएसआई की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई है। इसमें दो डाक टिकटें तथा लगभग एक दर्जन प्रकाशनों का विमोचन भी हुआ है। एनसेंट इण्डिया का नया अंक पुनः नये कलेवर में शुरु हुआ है। 24 तिलक मार्ग तथा नोयडा में पुरातत्व के नये कार्यालय भवन का शिलान्यास भी हुआ है। एएसआई ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी की है, जो कि इस प्रकार हैं-
1. सालभर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिसंबर 2011 में उद्घाटन समारोह।
2. दिसंबर, 2011 में प्रतिष्ठित पुरातत्वविद् लॉर्ड कोलिन रेनफ्रियू का विशेष
3. चार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
क. दक्षिण एशिया में बौद्ध धर्म का पुरातत्व
ख. दक्षिण एशिया की पूर्व एग्रो-पेस्टोरल संस्कृति
ग. हड़प्पा पुरातत्व और
घ. मध्यकालीन वास्तुकला
4. स्मारक डाक टिकट, पदक, संग्रह प्रदर्शनी आदि जारी करना।
5. विशेष प्रकाशन, मोनोग्राफ और पुस्तकें
6. एएसआई जर्नल, प्राचीन भारन-एक नई श्रृखंला का प्रकाशन।
7. एएसआई के 10 पुरातत्व संगहालयों का उन्नयन।
8. केंद्रीय पुरातत्व संग्रह को उसके मौजूदा स्थान पुराना किला से लाल किले में स्थानांतिरत करना।
9.राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रदर्शनियों का आयोजन करना।
एएसआई की सामान्य नियमित गतिविधियां :- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की मुख्य गतिविधियां इस प्रकार हैं -
1. पुरातत्व अवशेषों और उत्खनन का सर्वक्षेण
2. केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, जगहों और अवशेषों का रख-रखाव और संरक्षण।
3. पुरातत्ववेत्ता अवशेषों और स्मारकों का रसायनिक संरक्षण
4. स्मारकों का वास्तुकला सर्वेक्षेण।
5. एपीग्राफीकल अनुसंधान और न्यूमिसमेटिक अध्ययनों का विकास।
6. स्थल संग्रहालयों की स्थापना और पुनर्गठन।
7. विदेशों में अभियान।
8. पुरातत्व में प्रशिक्षण।
9. तकनीकी अध्ययन रिपोर्ट और अनुसंधान कार्यों का प्रकाशन।
एएसआई के स्मारकों और विरासत पर डॉक्यूमेंट्री :- इस तरह के आयोजन से लोगों और आम जनता को हमारे अतीत के संरक्षण की प्रासंगिकता को समझने में मदद मिलेगी। उनसे अपने आस-पास के स्मारकों और स्थलों का बेहतर संरक्षण और रख-रखाव करने तथा एएसआई की मदद करने का आग्रह किया जा सकता है।
1. सर जान स्ट्रेची के समय तक की ब्रिटिशकालीन पृष्ठभूमि (भा.पु.स.उत्तरी मण्डल कड़ी 1)
भा.पु.स. के शाखाओं-उपशाखाओं का गठन:-आजकल भारतीय पुरातत्व सम्बंधी क्रिया कलापों का मुख्य दायित्व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पर होता है जो संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (भा.पु.स.) द्वारा निभाया जाता है। यह राष्ट्र की सांस्कृ्तिक विरासतों के पुरातत्वींय अनुसंधान तथा संरक्षण के लिए एक प्रमुख संगठन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का प्रमुख कार्य राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थलों और अवशेषों का रखरखाव करना है । इसके अतिरिक्त, प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958, नियमावली 1959 व 2010 के संशोधनों के प्रावधानों के अनुसार यह देश में सभी पुरातत्वीय गतिविधियों को विनियमित करता है। यह पुरावशेष तथा बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम, 1972 को भी विनियमित करता है। राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थलों तथा अवशेषों के रखरखाव के लिए सम्पूर्ण देश को 27 तथा 2 लघुमंडलों में विभाजित किया गया है। ये मंडल हैं आगरा, औरंगाबाद, बंगलौर, भोपाल, भुवनेश्वर, चण्डीगढ़,चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, गोवा, गौहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जोघपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, पटना, रायपुर रांची,सारनाथ, शिमला, श्रीनगर, त्रिशूर और वडोदरा तथा लेह लद्दाख व हाम्पी लघुमंडल बनें हैं। मंडलों के अलावा संग्रहालयों, उत्खनन शाखाओं, प्रागैतिहासिक शाखाओं, पुरालेख शाखाओं, विज्ञान शाखाओं, उद्यान शाखाओं, भवन सर्वेक्षण परियोजनाओं, मंदिर सर्वेक्षण परियोजनाओं तथा अन्तरजलीय पुरातत्व स्कंन्धओ के माध्याम से पुरातत्वीय अनुसंधान परियोजनाओं के संचालन के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षित पुरातत्वविदों, संरक्षकों, पुरालेखविदों, वास्तुकारों तथा वैज्ञानिकों का कार्य दल भी है।
देश को 27 मंडलों में उत्तरी आगरा मण्डल एक सबसे पुराना संगठन रहा है। दिसंबर 1861 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की स्थापना की गई थी। 47 वर्षीय मेजर जनरल ( उस समय कर्नल) कनिंघम की प्रथम नियुक्ति भारत के प्रथम पुरातत्व महासर्वेक्षक के पद पर हुआ था। उसने अपना कार्य दिसंबर 1861 में शुरु कर दिया था। 1866 में पुरातत्व महासर्वेक्षक का पद समाप्त कर दिया गया था। पुनः प्रस्ताव संख्या 649 एवं 650 दिनांक 2 फरवरी 1871 को भारत सरकार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) नामक स्वतंत्र विभाग के महानिदेशक पद पर एलेक्जेंडर कनिंघम की नियुक्ति किया। वह 1885 ई. तक महानिदेशक पद पर कार्य करता रहा। 1 अक्तूबर 1885 को मेजर जनरल कनिंघम महानिदेशक पद से सेवा मुक्त हुआ था। उसने उत्तर भारत को 3 मण्डलों में बांटने की संस्तुति दी थी। प्रत्येक मण्डल का प्रमुख अर्कालाजिकल सर्वेयर बनाया जाता रहा। उसको सहायता हेतु दो मानचित्रकार तथा दो सहायक ही मिलते रहें हैं। उस समय ये मण्डल निम्न थे-
1. पंजाब सिंध एवं राजपूताना।
2. नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध (वर्तमान उत्तर प्रदेश) विद द सेंट्रल इण्डिया एजेन्सी एण्ड सेंट्रल प्राविंस।
3. बंगाल (वर्तमान बिहार व उड़ीसा) तथा छोटा नागपुर
1885 में विभाजित हुए उत्तर भारत के 3 प्रमुख मण्डलों को 1899 में 5 मण्डल कार्यालय बनाये गये। इनके ही माध्यम से संरक्षण, अनुरक्षण, पुरातात्विक सर्वेक्षण तथा उत्खनन सुनियोजित पद्धति से प्रारम्भ किये गये। प्रत्येक मण्डल को एक सर्वेयर सर्वेक्षक के अधीन रखा गया। उस समय ये मण्डल निम्न थे-
1. मद्रास और कुर्ग,
2. बाम्बे, बेरार और सिंध,
3. पंजाब , बलूचिस्तान एवं अजमेर,
4. नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड सेंट्रल प्राविंस और
5. बंगाल तथा आसाम।
उत्तर भारत में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध तथा पंजाब प्रसीडेन्सी आदि का क्षेत्र ही प्रारम्भिक ब्रिटिश काल से उत्तरी मण्डल के भूक्षेत्र को आच्छादित करता आ रहा है। विंध्य एवं आरावली पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य अवस्थित यह क्षेत्र भौगोलिक रुप से आर्यावर्त मध्य देश एवं पंजाब के नाम से जाना जाता रहा है। इस पंजाब में हिमंाचल दिल्ली हरियाणा आदि सभी समाहित था। इन्द्रप्रस्थ, मथुरा, हस्तिनापुर, कान्यकुब्ज, पंाचाल कोशल काशी कौशाम्बी आदि स्थलोंपर सूर्य चन्द्र तथा नाग आदि राजवंश इस भूभाग पर पुष्पित और पल्लवित हुए। पुरातात्विक अन्वेषण एवं उत्खनन में इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विकास की कहानी बड़ी ही रोचक और मनोहारी है। मिर्जापुर एवं फतेहपुर सीकरी में चित्रित शिलाश्रय, लघुअश्मक उपकरण, मानवों एवं जानवरों की आकृतियां, अस्त्र शस्त्रों के प्रतीक प्राप्त हुए है। नवप्रस्तर कालीन बालुकाश्म आदि यहां की प्रागैतिहासिक धरोहरें हैं। आद्यौतिहासिक प्रमाणों में गैरिक मृदभाण्ड परम्परा, चित्रित सलेटी, उत्तरी काले चमकीले तथा सहयोगी पात्र परम्परायें , उत्तरी काले चमकीले पात्र परम्पराओं के प्रमाण मिले हैं। यहां मध्यकालीन भवन अवशेष एवं कलाकृतियां मुगलकालीन संरचनायें,उत्तर मुगलकालीन तथा ब्रिटिशकालीन संरचनायें पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा इस भूभाग पर पूर्व मुगल एवं मुगल काल के विश्व प्रसिद्ध इमारतें, लौकिक एवं धार्मिक भवन, कलाकृतियां मुद्राये, अभिलेख पर्याप्त मात्रा में इस अंचल की शोभा बढ़ा रही हैं। यद्यपि अनेक विदेशी आक्रमणों नंे यहां के संस्कृति कला मंदिरों तथा धरोहरों को अपूर्णनीय क्षति पहुंचाई है। तथापि समय के थपेड़ों को झेलते हुए अनेक धरोहरें एवं पुरा सम्पदायें अभी भी इस देश में गौरव के साथ देखे जा सकते हैं।
उत्तर भारत के उत्तरीय मण्डल में संयुक्त प्रान्त, मध्यवर्ती प्रान्त तथा पंजाब आदि भूक्षेत्र आते थे। इसके अन्तर्गत स्थित विभिन्न स्मारकों का देखभाल मुगलकाल में राजकीय एवंशाही व्यवस्था के अनुरुप होता था। यद्यपि समय समय पर छिटपुट आक्रमणों एवं लूटपाट के समय इसका नुकसान भी उठाना पड़ा है। जाट मराठा तथा ब्रिटिश आक्रमणों के समय प्रारम्भिक समय में जहां लूट पाट और क्षति पहुंचाये गये। कलाकृतियों को अपने नियंत्रणमें रखने के लिए मूल स्थानों से हटाये भी गये। दूसरी तरफ अपनी रुचि एवं पसन्द के स्मारकों के निर्माण एवं पुनरुद्धार में भी सहयोग किया गया।अंग्रेजो ने भी प्रारम्भ मं यहां खूब लूट पट मचाई थी। अनेक महत्वपूर्ण कलाकृतियों को अपने देश में ले जाने में सफल हो गये थे। बाद में ब्रिटिश सामा्रज्य के अनेक कलापेमी सज्जनों व अधिकारियों से भारत की होने वाली अपूर्णनीय क्षति देखी नहीं गयी। 1774 में रायल एशियाटिक सोसायटी ने नव जागरण का शंखनाद कर ही दिया था। तमाम रक्षा के उपाय अपनाये जाने लगे थे।
लोक निर्माण विभाग के सरकुलर सं. 9 दिनांक 13 फरवरी 1873 के अनुसार संरक्षित स्मारकों का देखभाल एवं मरम्मत का काम राज्य के लोक निर्माण विभाग की पुरातत्व इकाई द्वारा 1872 तक होता रहा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण समय समय पर मार्ग निर्देशन तथा आवश्यक सुझाव देता रहा। 1872 में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध की सरकार ने आगरा किला एवं ताज महल के भवनों का संरक्षण कार्य शुरु किया। लोक निर्माण विभाग आगरा के अधिशासी अभियन्ता मि. ई. जे. एलेक्जेण्डर ने मि. हैपेट की देखरेख में 1872-75 के बीच सफलता पूर्वक स्मारकों का परीक्षण किया। 31 मार्च 1875 तक लगभग 45,000 रुपये ताज महल पर और 53,000 रुपये आगरा किले के संरक्षण पर व्यय किया गया। इन स्मारकों के रख रखाव हेतु 1872 से 1873 तक लगभग 5000 रुपया वार्षिक अनुदान भी शुरु किया गया था।1873-74 में यह राशि 50,000 रुपये तक हो गयी थी। ये खर्चे प्रान्तीय राजस्व से उपलब्ध कराये जाते रहे।
इसी बीच एच. जी. कीन्स की अध्यक्षता में स्मारकों के शोध एवं संरक्षण हेतु आगरा आर्कलाजिकल सोसायटी की स्थापना हुई जो 1878 तक ही चल पायी। इसका कार्यालय आगरा किले के दीवाने आम में रहा।यहां एक स्थानीय संग्रहालय भी स्थापित किया गया था। जिसे बाद में इलाहाबाद स्थानान्तरित कर दिया गया।
25 अगसत 1875 को नार्थ वेस्टर्न प्राविंस के लेफ्टिनेंट गवर्नर आर्कलाजिकल पव्लिक वर्क डिवीजन का निर्माण करते हुए इसका मुख्यालय आगरा बनाया। इसका वार्षिक व्यय रु. 70,000 प्रस्तावित हुआ। जनवरी 1876 में भारत सरकार ने स्पेशल आर्कलाजिकल डिवीजन के निर्माण की पुष्टि भी कर दी तथा 5000 से 35000 रि स्वीकृति बढ़ाई।इस डिवीजन का प्रथम अधिशासी अभियन्ता मि. डबलू. एफ. हीथ हुए। उनकी सहायता के लिए एच. जी. कीन्स तथा एफ. एस. ग्राउस को भी लगाया गया। 1876 में यह राशि रु. 8,59,859 तथा 1878 में संशोधित होकर रु. 10,00,000 हो गयी।1878 में भारत सरकार ने रु. 3,75,000 का अपना योगदान भी दिया था। 1885 तक यह सब काम पूरा होते होते रु. 9,04,115 खर्च हुआ था। 1885 में सर जान स्ट्रेची द्वारा दिया गया काम पूरा हो जाने के बाद स्पेशल आर्कलाजिकल डिवीजन को समाप्त करके अनुदान कम कर दिया गया। केवल मुख्य स्मारकों के देखरेख का निर्देश दिया गया। (संदर्भ : Curator Ancient Monuments1861-62, page 9/ APR1899-1900p-3)
नार्थ वेस्टर्न प्राविंस में वर्तमान उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के भूभाग आते थे। कभी इस मण्डल में पंजाब अजमेर राजपुताना भी जुड़ता रहा। 1885 में इस मण्डल में मेजर जे. बी. कीथ आर्कलाजिकल सर्वेयर, डा. ए. फयूहरर एसेस्टेंट पुरातत्व सर्वेयर तथा ई. डबलू स्मिथ आर्कटेक्चरल सर्वेयर बने थे। इनका मुख्यालय लखनऊ का संग्रहालय रहा। कीथ के बाद 1885 फयूहरर क्यूरेटर व आर्कटेक्चरल सर्वेयर बना। उसे नार्थ वेस्टर्न प्रांविंस अवध सेंन्ट्रल इण्डिया तथा पंजाब के पुरातात्विक सर्वेक्षक की जिम्मेदारी भी मिली थी। कंकाली टीले का उत्खनन पहले फयूहरर ने, 1887-88 में बर्गेस ने कराया था। फयूहरर 1885-87 तक पुरातत्व सर्वेयर कुछ समय के लिए कीथ को फिर उसके बाद स्मिथ लखनऊ संग्रहालय के क्यूरेटर पद के साथ साथ आर्कलाजिकल सर्वेयर के पदों को सुशोभित किया। सेवा निवृति 28.10.1898 तक उत्तर भारत के अनेक पुरातात्विक कार्यो को फयूहरर ने अंजाम दिया था।इसके बाद स्मिथ पुरातात्विक सर्वेयर एवं क्यूरेटर बना था , जो एक सिविल सेवा का अधिकारी था।वह फैजाबाद का आयुक्त तथा कंकाली टीले में फयूहरर का सहयोगी रहा।उसने फतेहपुर सीकरी का संरक्षण काम भी कराया था। उसकी मृत्यु 1901 में मोतीपुर बहराइच एक यात्रा के दौरान कालरा से हुई थी। वह 1886 से 1901 तक लगभग 15 साल पुरातत्व की अनेक प्रकार सेवा करता रहा। सर जान स्ट्रेची ने 1 अक्तूबर 1890 को अनेक सर्वे पार्टी को पुनः स्थानीय सरकार के नियंत्रण में करके पुरातत्व स्टाफ को सीमित कर दिया था। फयूहरर एवं स्मिथ का अति सहयोगी हेड ड्राफटमैन गुलाम रसूल वेग रहा। जब कोई अधिकारी अवकाश पर अथवा वाहर किसी अन्य कार्य के लिए जाता तो वह मण्डल कार्यालय का प्रभार देखता था।
इसी बीच 1899 के शीत ऋतु में भारत के वायसराय लार्ड कर्जन ने आगरा का भ्रमण किया था। उसने फतेहपुर सीकरी ,आगरा किला, ताजमहल, सिकन्दरा तथा अन्य स्मारको का निरीक्षण किया था।उसने इन स्मारको के जीर्णोद्धार के लिए स्मिथ को विस्तृत मार्ग निर्देशन भी दिया था। 6 फरवरी 1990 को कलकत्ता के सभागार में उसने एक विस्तृत भाषण भी पढ़ा था।
बीसवीं सदी की विकास यात्रा :- 1901 में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध के अधीन 3 उप मंडल बने -
1. आगरा
2. लखनऊ
3. इलाहाबाद
1902 में ही जब जान मार्शल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक बने तो बाद में 1906 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पुनः गठित होकर 5 से 6 मण्डलों मंे बना। इसमें आगरा एवं दिल्ली का पुनः गठन हुआ था। इस समय मण्डलों का गठन इस प्रकार हुआ था-
1 पाश्चात्य बेस्टर्न - बम्बई, सिंध ,हैदराबाद , मध्य भारत एवं राजपूताना
2. अवाच्य- मद्रास कुर्ग
3. उदीच्य-उत्तर प्रदेश, पंजाब,अजमेर और काश्मीर
4. प्राच्य ईस्टर्न- बंगाल असम , मध्य प्रदेश एवं बरार
5. सीमा प्रान्त- पश्मिोत्तर सीमा प्रान्त एवं बलूचिस्तान
6. वर्मा मंडल
1902 में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस का नाम यूनाइटेड प्राविंस आफ आगरा एण्ड अवध कर दिया गया। 10 मई 1903 तक मुंशी गुलाम रसूल बेग नक्शानवीस के पास इस मंडल का प्रभार था। 11 मई 1903 को ई. बी. एस. शेफर्ड ने पुरातत्व सर्वेयर पद पर आसीन हुए। जुलाई 1903 में यूनाइटेड प्राविंस के साथ पंजाब का भूभाग भी जोड़ा गया। आगरा में मुस्मिल स्मारकों के बहुलता के कारण इस मण्डल का मुख्यालय सितम्बर 1903 में लखनऊ से हटाकर आगरा बनाया गया। अधीक्षक का एक पद लाहौर मे पदास्थापित किया गया। उसका मुख्यालय लाहौर बनाया गया।डा. बोगल लाहौर के प्रथम सर्वेयर /अधीक्षक रहे।
यूनाइटेड प्राविंस आफ आगरा एण्ड अवध तथा पंजाब सर्किल का मुख्यालय आगरा हो ही गया था। अक्तूबर 22, 1903में इस मण्डल के पुरातत्व सर्वेक्षक ई. बी. एस. शेफर्ड की शिमला में आकस्मिक मुत्यु हो गई । प्रधान नक्शानवीस मुंशी गुलाम रसूल बेग के पास इस मण्डल का प्रभार आया जो 4 दिसम्बर 1903 तक पुरातत्व सर्वेक्षक कार्यालय के प्रभारी रहे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक ने डबलू एच निकोलस को 7 मार्च 1904 को आगरा के सर्वेक्षक का प्रभार लेने के लिए महानिदेशक कार्यालय कार्यमुक्त किया। इस अवधि में यूनाइटेड प्राविंस पंजाब का प्रभार महानिदेशक के पास रहा। लाहौर के अधीक्षक पद पर कार्यरत मौलवी नूर बक्श का 2 अक्तूबर 1903 में पुरातत्व सर्वेयर कार्यालय यू. पी. पंजाब में स्थानान्तरण हो गया। इस वर्ष के अन्त तक डबलू एच निकोलस ने महानिदेशक कार्यालय की जिम्मेदारी भी निभायी थी।
1904 -05 तक अकालाजिकल सर्वेयर यूनाइटेड प्राविंस एवं पंजाब का पद नाम मिलता है। इस क्षेत्र को 1905-06 में उत्तरी नार्दन सर्किल के रुप में जाना जाने लगा। अब तक डबलू एच निकोलस यहां पर सर्वेयर पद पर बना रहा। इसी समय से उत्तरी मंडल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु पुस्तकों का क्रय किया जाना शुरु हो गया था।न से 9 दिसम्बर 1907 तक इस मण्डल का प्रभार मैलवी मोहम्मद साहब के पास रहा। वे यात्रा पर रहे। इस बीच डबलू एच निकोलस ही उत्तरी मण्डल को देखते रहे। फिर आर. एफ. टक्कर उत्तरीय मंडल के पुरातत्व सर्वेयर बने। वर्ष 1908-09 में मसैलवी साहब टक्कर साहब के साहित्यिक सहायक रहे। सितम्बर और अक्तुबर 1908 में टक्कर साहब के अस्वस्थ रहने पर मौलवी साहब ही उत्तरीय मंडल के प्रभारी रहे। गर्मियों में ज्यादातर स्टाफअवकाश पर चला जाया करता था। संभवतः नौनीताल शिमला आ अन्य किसी ठन्ढे प्रदेश में अपना समय विताना चाहता था।
मई जून 1908 में शिमला में अवकाश उपयोग करते हुए पुरातत्व सर्वेयर टक्कर साहब नें 1 जुलाई 1908 में कैन्ट के आपरेशन के दौरान एक पखवाड़े के अल्प समय के नोटिस पर आये उन्हें सिविल लाइन्स में दूसरा कार्यालय भवन खोजना था। उन्हे एक अन्य मकान हेतु 55 रुपये प्रति डमदेमउ किराये की और स्वीकृति लेनी पड़ी।यद्यपि 1908 में सिविल लाइन्स में दूसरा किराये का मकान मिल गया था।
1909-10 में जे. पीएच. बोगल उत्तरी मण्डल के अधीक्षक के साथ साथ महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। मुस्लिम और ब्रिटिस मानोमेट नार्दन सर्कल के सर्वेयर / अधीक्षक आर एफ टक्कर अवकाश पर इंगलैड गये हुए थे। 1 नवम्बर 1910 को समुद्र मार्ग से आते समय उनकी मृत्यु हो गयी। पूर्वी मण्डल के सहायक अधीक्षक गार्डन सैण्डर्सन 7.12.1910 को मुस्लिम और ब्रिटिस मानोमेट नार्दन सर्कल का कार्यवाहक अधीक्षक बनाया गया। उन्हें पूर्णरुपेण अधीक्षक 10 मार्च 1911 को बनाया गया। इस बीच 7 दिसम्बर 1910 तक मौलवी मोहम्मद साहब के पास मुस्लिम और ब्रिटिस मानोमेट नार्दन सर्कल का प्रभार रहा । 1905-06 से 1910-11 तक यूनाइटेछ प्राविंश एवं पंजाब का भूभाग नार्दन सर्कल के रुप में प्रयुक्त होता रहा। अभी तक मण्डल प्रमुख को आर्कालाजिकल सर्वेयर के रुप में जाना जाता था। 1911 की एनुवल प्रोगे्रस रिपोर्ट में आर्कालाजिकल सर्वेयर के साथ साथ सुप्रिन्टेन्डेन्ट का पद भी प्रयुक्त होने लगा। गार्डन सैण्डर्सन उत्तरी मंडल का अन्तिम सर्वेयर तथा प्रथम सुप्रिन्टेन्डेन्ट रहा।
स्मारकों के प्रकृति के आधार पर सर्किल का वर्गीकरण:-एक तरफ सर्वेयर का पद नाम बदलकर 1911 में सुप्रिन्टेन्डेन्ट हो गया दूसरी ओर स्मारकों के प्रकृति के आधार पर वर्गीकरण करके दो पृथक पृथक मण्डल बनाये गये। लाहौर मुख्यालय बनाते हुए नार्दन सर्किल का हिन्दू बोद्धिस्ट मोनोमेंट एक पृथक सर्किल बनाया गया। आगरा स्थित पुराना नार्दन सर्किल अब ‘मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट’ का मुख्यालय बन गया। इसी साल इंग्लैंड के सम्राट की यात्रा तथा कारनेशन दरबार का आयोजन किया गया था। जो 1910 के दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से लेकर 2011 के जनवरी के तीसरे सप्ताह तक चला था। इस काल में स्मारकों का संरक्षण और साफ सफाई का विशेष प्रबन्ध किया गया था। इस आयोजन में जर्मनी के राजकुमार का भ्रमण हुआ था। इनके साथ पंजाब तथा यू. पी. के लेफिटनेंट गवर्नर ने दिल्ली किले का 6 फरवरी को भ्रमण किया था। अगले वर्ष 7 दिसम्बर 1911 को किंग व क्वींन ने दिल्ली किला, 8 को कुतुब मीनार एवं निजामुद्दीन, 12 को दिल्ली संग्रहालय, 16 को आगरा आगमन , आगरा किला और एत्माद्दौला का भ्रमण, 17 को ताजमहल तथा 18 को फतेहपुर सीकरी का भ्रमण किया था। वर्ष 1912-13 के जुलाई 1912 में यू. पी. के लेफिटीनेंट गवर्नर सर जान हेवेट ने आगरा का भ्रमण किया था। दिसम्बर 1912 मे भारत के वायसराय ने कार्य शुरु होने पर कुतुब का तथा फरवरी 1913 में पुनः भ्रमण किया था।
बर्दवान के महाराजा का योगदान:- वर्ष 1913-14 में आगरा में बर्दवान के महाराजाधिराज का आगमन हुआ था। उन्होंने ताजमहल के उद्यान में 12 पत्थरों के बेंचें, अकबर का मकबरा सिकन्दरा में दो हेंगिग लैम्प तथा मरियम के मकबरे पर चद्दर भेंट किया था। उन्होने जोधबाई के मकबरे को पहचाना था। इस मकबरें की सामग्री को आगरा कैन्ट के बौरिकों में निकालकर लगा दिया गया था। महाराजा ने यहां सुन्दर छतरी का निर्माण करवाया था। वर्ष 1914-15 में 11 फरवरी 1915 को सैण्डर्सन को भारतीय सेना में अस्थाई रुप से स्थान्तरित किया गया था। वे 18 फरवरी 1915 को सेना का प्रभार लिये थे। वे जून के प्रारम्भ में फ्रांस चले गये। वहां घायल होने पर 13 अक्तूबर 1915 को उनकी मृत्यु हो गयी थी। इस अवधि में सहायक अधीक्षक मौलवी जफर हसन 24 मई 1915 तक मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का प्रभार संभाले हुए थे। भारत सरकार के अधिसूचना 153 दिनांक 7 मई 1915 के द्वारा एच. हरग्रीव्स 24 मई 1915 से अधीक्षक मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के पद पर नियुक्त हुए थे। जिसे उन्होंने पहले से चले आ रहे अधीक्षक हिन्दू एण्ड बुद्धिस्ट मोनोमेंट के साथ-साथ पूरा किया। इसी साल बयाना और अजमेर के स्मारक पश्चिमी मण्डल में स्थान्तरित हो गये। एच. हरग्रीव्स 26 जनवरी 1916 तक इस मण्डल के अधीक्षक बने रहे। उसके बाद जे. ए. पेग उत्तरी मण्डल मुस्लिम एण्ड बौद्धिस्ट मानोमेंट के प्रभारी बने, जो 31 मार्च तक अपनी डियुटी पर बने रहे। वर्ष 1916-17, 1917-18 एवं 1918-19 में जे. ए. पेग ही उत्तरी मण्डल मुस्लिम एण्ड बौद्धिस्ट मानोमेंट के अधीक्षक रहे।
आगरा के कार्यालय भवन का क्रय किया जाना:-1919-20 में मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के अधीक्षक जे. ए. पेग की जगह अक्तूबर 1919 में मि. ब्लैकस्टन अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए, जिनके पास महानिदेशक का पहले प्रभार था। वर्ष 1920-21 में ब्लैकस्टोन अवकाश पर चले गये और मि. जे. ए. पेग अक्तूबर 1920 से इस साल के अन्त तक मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के कार्यवाहक प्रभारी अधीक्षक रहे। 1921-22 में पुनः मि. ब्लैकस्टोन को मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का अधीक्षक नियुक्त किया गया। इसी समय आगरा के कार्यालय एवं आवास भवन को क्रय हेतु 15,000 रुपये का भुगतान किया गया। इसकी अवशेष राशि 1922- 23 में रुपये 12,800 भुगतान कर कुल 27, 800 का भुगतान सुनिश्चित किया गया। इस साल रुपया 4560 का विशेष मरम्मत भी कार्यालय के लिए किया गया। 22 माल रोड स्थित वर्तमान कार्यालय इसी भवन से संचालित हो रहा है। इस साल भी मि. ब्लैकस्टोन मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का अधीक्षक था, परन्तु महानिदेशक मार्शल के अवकाश पर जाने के कारण ब्लैकस्टोन डिप्टी महानिदेशक का प्रभार भी मध्य मार्च से दिसम्बर मध्य तक निभाया था।
प्रधान लिपिक के पास भी प्रभार :- वर्ष 1922-23 में मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के अधीक्षक जे. एफ. ब्लैकस्टोन को कार्यवाहक महानिदेशक बनाया था। राजपूताना और सेन्ट्रल सर्किल के सहायक अधीक्षक मौलवी जफर हुसैन के आने के बीच पं. बाल गोविन्द दीक्षित प्रधान लिपिक के पास इस कार्यालय का प्रभार था। स्थापत्य के छात्र तथा खजुराहों के संरक्षण कार्य करने वाले मि. बी. एल. धम्म को मौलवी जफर हुसेन का कार्यवाहक बनाया गया। वर्ष 1923-24 में 15 जुलाई 1924 तक जे. एफ. ब्लैकस्टोन उपमहानिदेशक रहा था। इस तिथि को उसे पदावनति करके मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का पुनः अधीक्षक बनाया गया। मौलवी जफर हसन को कार्यवाहक अधीक्षक से महानिदेशक कार्यालय में सहायक अधीक्षक पद पर भेजा गया। उप महानिदेशक डा. स्पूनर के आकस्मिक बीमार होने पर मि. ब्लैकस्टन 12 जनवरी 1925 से उपमहानिदेशक नियुक्त हुए। मि. धम्म को एक माह तब तक के लिए अधीक्षक मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल पुनः बनाया जब तक खान जफर हसन मौलवी साहब उन्हें कार्यमुक्त नहीं कर दिये। इसी साल मौलवी जफर हसन को ‘खान बहादुर’ की उपाधि की पुष्टि कर दी गयी।
स्मारकों के संरक्षण 1925 से भा.पु.स. द्वारा :-वर्ष 1925 से यूनाइटेड प्राविंस के स्मारकों के संरक्षण पूर्णरुपेण भा.पु.स. करने लगा। पंजाब के स्मारकों का संरक्षण भा.पु.स. द्वारा 1927 से शुरु हुआ था।( संदर्भ एनसेन्ट इण्डिया नं. 9 पृ. 43) वर्ष 1925-26 में खान साहब मौलवी जफर हसन के पास मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का प्रभार था। अन्य कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वर्ष 1926-27 में पूर्व वर्षों की भंति व्यवस्था बनी रही और कोई परिवर्तन नहीं हुआ। अप्रैल 1928 में मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के अधीक्षक खान बहादुर मौलवी जफर हसन का फ्रान्टीयर सर्किल में स्थानान्तरण हो जाने से मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के कार्यवाहक अधीक्षक के रूप में सहायक अधीक्षक बी. एल. धम्म ने कार्यभार संभाला। उन्होंने ही संरक्षण कार्य करवाया तथा रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया। 11 मार्च को उत्खनन सहायक बी. एल. धम्म को नार्दन सर्किल का सहायक अधीक्षक तथा 31 मार्च 1928 को उन्हें मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का कार्यवाहक अधीक्षक पद पर स्थानान्तरण किया गया। उन्होंने ही सारे कार्य के दायित्वों को निभाया। मि. ब्लैकस्टोन के वापस आ जाने पर खान बहादुर मौलवी जफर हसन को 9 दिसम्बर 1929 को मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का अधीक्षक बनाया गया। उनके पास फ्रन्टियर मंडल का भी प्रभार था। 29 मई 1931 को धम्म को पुनः अधीक्षक पद पर कन्फर्म कर दिया गया। फिर मि. धम्म को केन्द्रीय मण्डल स्थानान्तरण कर दिया गया। उन्हें विभाग के प्रतिकूल काम करने के कारण 6 जुलाई 1932 को निलंबित तथा 1 जुलाई 1933 को बरखास्त कर दिया गया। मि.ब्लैकस्टोन को मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल का अधीक्षक बनाया गया।
आर्थिक मंदी पर छटनी:- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी का प्रभाव भारत पर भी पड़ा। विभाग में काफी छटनी और खर्चों में कमी कर दी गयी। 1930 में सहायक अधीक्षक हिन्दू बौद्धिस्ट मोनोमेंट्स नार्दन सर्किल का पद समाप्त करके फ्रन्टियर सर्किल में करने तथा अधीक्षक मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट को नार्दन सर्किल में ही लाने का प्रस्ताव लाया गया। यह प्रस्ताव 1931 में पारित भी हो गया। 1930-31 में श्री एच. एल. श्रीवास्तव मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के प्रभारी थे। इस समय खान बहादुर मोहम्मद जफर हसन मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल के अधीक्षक तथा महानिदेशक कार्यालय के उप महानिदेशक थे। नार्दन सर्किल आगरा और लाहौर दोनों पुनः एक मंडल बन गये। अब स्मारक के प्रकृति के अनुसार मण्डल का विभाजन समाप्त कर भौगोलिक आधार पर एक मंडल बना दिया गया। नार्दन सर्किल को यूनाइटेड प्राविंस तथा लाहौर के स्मारकों को पंजाब के साथ फ्रंटियर सर्किल में समायोजित कर दिया गया। इस समय नार्दन सर्किल में उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली का क्षेत्र था।
दोनों नार्दन सर्किल पुनः एक हुए :-1930-31 में श्री एच. एल. श्रीवास्तव को मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट नार्दन सर्किल आगरा तथा हिन्दू बौद्धिस्ट मोनोमेंट्स नार्दन सर्किल का संयुक्त रुप से अधीक्षक बनाया गया। वर्ष 1932-33 एवं 1933-34 में श्री एच. एम. कुरेशी दोनों नार्दन सर्किल के अधीक्षक रहे। ये 23 सितम्बर 1932 को कार्यमुक्त हुए थे। इसी प्रकार 1934-35 में भी इस मंडल कोई विशेष उल्लेख नहीं मिलता है। संरक्षण कार्य की रिपोर्ट श्री एच. एम. कुरेशी के नाम से प्रकाशित हुई है। वे 15 अक्तूबर 1935 तक उत्तरी मंडल के अधीक्षक रहे और इसी दिन खान बहादुर मौलवी जफर हसन अवकाश से वापस आकर उत्तरी मण्डल के अधीक्षक बने। खान बहादुर मौलवी जफर हसन साहब ने ही 1935-36 1936-37 तथा 1937-38 की वार्षिक रिपोर्ट की आख्या दी है। 1937-38 की वार्षिक रिपोर्ट की प्रतियां ही प्रकाशित हुई है। इसके बाद आर्थिक मंदी एवं द्वितीय विश्व युद्ध के कारण भापुस के खर्चों एवं गतिविधयों में कटौती के कारण पुरातत्व के वार्षिक विवरण प्रकाशित होना बन्द हो गये। भारत सरकार के परामर्श पर लियोनार्ड वूली को पुरातत्व सर्वेक्षण के कार्य में सुधार के लिए आमंत्रित किया गया। उसने 1938-39 में 45 स्थानों का निरीक्षण कर अपनी संस्तुतियां सरकार को प्रस्तुत की उसके सुझाव के आधार पर 1940-44 में बरेली के रामनगर अहिछत्रा का विशद उत्खनन कार्य सम्पन्न हुआ था।
1 अक्तूबर 1885 को मेजर जनरल कनिंघम पुरातत्व महानिदेशक पद से सेवा मुक्त हुये थे । उसने उत्तर भारत को 3 मण्डलों में बांटने की संस्तुति दी थी। उस समय ये मण्डल निम्न थे-1. पंजाब सिंध एवं राजपूताना,2. नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध (वर्तमान उत्तर प्रदेश) विद द सेंट्रल इण्डिया एजेन्सी एण्ड सेंट्रल प्राविंस,3. बंगाल (वर्तमान बिहार व उड़ीसा) तथा छोटा नागपुर।1885 में विभाजित हुए उत्तर भारत के 3 प्रमुख मण्डलों को 1899 में 5 मण्डल कार्यालय बनाये गये। उस समय ये मण्डल निम्न थे - 1. मद्रास और कुर्ग, 2. बाम्बे, बेरार और सिंध, 3. पंजाब , बलूचिस्तान एवं अजमेर, 4. नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड सेंट्रल प्राविंस और 5. बंगाल तथा आसाम।
उत्तर भारत में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध तथा पंजाब प्रसीडेन्सी आदि का क्षेत्र ही प्रारम्भिक ब्रिटिश काल से उत्तरी मण्डल के भूक्षेत्र को आच्छादित करता आ रहा है। विंध्य एवं आरावली पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य अवस्थित यह क्षेत्र भौगोलिक रुप से आर्यावर्त मध्य देश एवं पंजाब के नाम से जाना जाता रहा है। इस पंजाब में हिमंचल दिल्ली हरियाणा आदि सभी समाहित था।1901 में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस एण्ड अवध के अधीन 3 उप मंडल बने - 1. आगरा, 2. लखनऊ , 3. इलाहाबाद। 1902 में ही जब जान मार्शल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक बने तो बाद में 1906 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पुनः गठित होकर 5 से 6 मण्डलों मं बना। इसमें आगरा एवं दिल्ली का पुनः गठन हुआ था। इस समय मण्डलों का गठन इस प्रकार हुआ था- 1 पाश्चात्य (बेस्टर्न ) - बम्बई, सिंध ,हैदराबाद , मध्य भारत एवं राजपूताना, 2. अवाच्य- मद्रास कुर्ग , 3. उदीच्य-उत्तर प्रदेश, पंजाब,अजमेर और काश्मीर ,4. प्राच्य ईस्टर्न- बंगाल असम मध्य प्रदेश एवं बरार, 5. सीमा प्रान्त- पश्मिोत्तर सीमा प्रान्त एवं बलूचिस्तान और 6. वर्मा मंडल। 1902 में नार्थ वेस्टर्न प्राविंस का नाम यूनाइटेड प्राविंस आफ आगरा एण्ड अवध कर दिया गया। आगरा में मुस्मिल स्मारकों के बहुलता के कारण इस मण्डल का मुख्यालय सितम्बर 1903 में लखनऊ से हटाकर आगरा बनाया गया। अधीक्षक का एक पद लाहौर मे पदास्थापित किया गया। उसका मुख्यालय लाहौर बनाया गया।
उत्तरी मंडल में पुस्तकालय की स्थापना:-यूनाइटेड प्राविंस आफ आगरा एण्ड अवध तथा पंजाब सर्किल का मुख्यालय आगरा हो ही गया था। प्रधान नक्शानवीस मुंशी गुलाम रसूल बेग के पास इस मण्डल का प्रभार आया जो 4 दिसम्बर 1903 तक पुरातत्व सर्वेक्षक कार्यालय के प्रभारी रहे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक ने डबलू एच निकोलस को 7 मार्च 1904 को आगरा के सर्वेक्षक का प्रभार लेने के लिए महानिदेशक कार्यालय कार्यमुक्त किया। इस अवधि में यूनाइटेड प्राविंस पंजाब का प्रभार महानिदेशक के पास रहा। 1904 -05 तक अकालाजिकल सर्वेयर यूनाइटेड प्राविंस एवं पंजाब का पद नाम मिलता है। इस क्षेत्र को 1905-06 में उत्तरी नार्दन सर्किल के रुप में जाना जाने लगा। अब तक डबलू एच निकोलस यहां पर सर्वेयर पद पर बना रहा। इसी समय से उत्तरी मंडल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु पुस्तकों का क्रय किया जाना शुरु हो गया था।
1905-10 तक यह भूभाग नार्दन सर्किल उत्तरी मंडल के रुप में प्रयुक्त होता रहा है। 1905-06 से 1910-11 तक यूनाइटेड प्राविंस एवं पंजाब का भूभाग नार्दन सर्कल के रुप में प्रयुक्त होता रहा। अभी तक मण्डल प्रमुख को आर्कालाजिकल सर्वेयर के रुप में जाना जाता था। 1911 की एनुवल प्रोगे्रस रिपोर्ट में आर्कालाजिकल सर्वेयर के साथ साथ सुप्रिन्टेन्डेन्ट का पद भी प्रयुक्त होने लगा। गार्डन सैण्डर्सन उत्तरी मंडल का अन्तिम सर्वेयर तथा प्रथम सुप्रिन्टेन्डेन्ट रहा। पुरातत्व सर्वेयर टक्कर साहब नें 1 जुलाई 1908 में कैन्ट के आपरेशन के दौरान एक पखवाड़े के अल्प समय के नोटिस पर आये उन्हें सिविल लाइन्स में दूसरा कार्यालय भवन खोजना था। उन्हे एक अन्य मकान हेतु 55 रुपये प्रति डमदेमउ किराये की और स्वीकृति लेनी पड़ी। यद्यपि 1908 में सिविल लाइन्स में दूसरा किराये का मकान मिल गया था। एक तरफ सर्वेयर का पद नाम बदलकर 1911 में सुप्रिन्टेन्डेन्ट हो गया दूसरी ओर स्मारकों के प्रकृति के आधार पर वर्गीकरण करके दो पृथक पृथक मण्डल बनाये गये। लाहौर मुख्यालय बनाते हुए नार्दन सर्किल का हिन्दू बोद्धिस्ट मोनोमेंट एक पृथक सर्किल बनाया गया। आगरा स्थित पुराना नार्दन सर्किल अब मुस्लिम एण्ड ब्रिटिस मोनोमेंट का मुख्यालय बन गया। वर्तमान 22 मालरोड भवन में कार्यरत रहा। पहले यह भवन किराये पर रहा और 1922 में उसे स्थाई रुप से क्रय करके भारत सरकार ने इसे अपना लिया।
वर्ष
1904-05 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 22 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया
300 पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। वर्ष 1906-07 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में
21 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 198 पांच आने पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया।
वर्ष 1907-08 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 23 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया
200 पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। वर्ष 1908-09 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में
20 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 199 ग्यारह आने पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया।
10 पुस्तकें निःशुल्क प्राप्त हुईं। पायनियर नामक समाचार प़त्र खरीदा जाने लगा था।
वर्ष 1909-10 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 32 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया
217 चार आने पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया।इसके अलावा 11 पुस्तकें दान में तथा तीन
पाण्डुलिपियां प्राप्त हुईं। इस साल भी पायनियर पेपर मंगवाया गया। वर्ष 19010-11 में
उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 15 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 199 बारह आने पुस्तकालय
के लिए खर्च किया गया। इस साल 19 पुस्तके दान स्वरुप प्राप्त हुईं। वर्ष 1911-12 में
उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 24 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 200 पुस्तकालय
के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 48 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं। वर्ष 1912-13
में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 18 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 297 चार आने
पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 01 पुस्तक दान में प्राप्त हुईं। वर्ष
1913-14 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 35 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया
160 तेरह आने 6 पैसे पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। वर्ष 1914-15 में उत्तरी मण्डल
के पुस्तकालय में 05 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 371 पांच आने पुस्तकालय के लिए
खर्च किया गया। इसके अलावा 12 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं। वर्ष 1915-16 में उत्तरी
मण्डल के पुस्तकालय में 03 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 147 तेरह आने पुस्तकालय
के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 24 पुस्तकें
दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1916-17 वर्ष 1917-19 तथा वर्ष 1918-19 का विवरण उपलब्ध
नहीं है।1920-.21 में 24 पुस्तकें दान में प्राप्त हुई भी कही गयी हैं। वर्ष
1921-22 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 34 पुस्तकें खरीदी गईं। इस साल रुपया 200
पुस्तकालय के लिए एलाट तथा रुपया Rs. 125
Annas 15 खर्च किया गया। वर्ष 1922-23 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 03 पुस्तकें
खरीदी गईं। इस साल रुपया 200 एलाट तथा रुपया
Rs. 166 Annas 02 Paise 02 पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 33 पुस्तकें
दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1923-24 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 12 पुस्तकें
खरीदी गईं। इस साल रुपया 200 एलाट तथा रुपया
Rs. 215 Annas 11 पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 42 पुस्तकें दान
में प्राप्त हुईं । वर्ष 1924-25 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 27 पुस्तकें खरीदी
गईं। इस साल रुपया 700 एलाट तथा रुपया Rs.
1259 Annas 12 पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 22 पुस्तकें दान में प्राप्त
हुईं । वर्ष 1925-26 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 22 पुस्तकें खरीदी गईं। इस
साल रुपया 300 एलाट तथा रुपया Rs. 300
Annas 14 पुस्तकालय के लिए खर्च किया गया। इसके अलावा 27 पुस्तकें दान में प्राप्त
हुईं । वर्ष 1926-27 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 30 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके
अलावा 34 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1927-28 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय
में 14 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 21 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष
1928-29 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 22 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 24 पुस्तकें
दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1929-30 में उत्तरी
मण्डल के पुस्तकालय में 06 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 24 पुस्तकें दान में प्राप्त
हुईं । वर्ष 1930-31 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 74 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके
अलावा 41 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1931-32 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय
में 09 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 24 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष
1932-33 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 23 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 21 पुस्तकें
दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1933-34 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 15 पुस्तकें
खरीदी गईं। इसके अलावा 21 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1934 -35 में उत्तरी
मण्डल के पुस्तकालय में 23 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 23 पुस्तकें दान में प्राप्त
हुईं । वर्ष 1935-36 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 33 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके
अलावा 56 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष 1936-37 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय
में 33 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 21 पुस्तकें दान में प्राप्त हुईं । वर्ष
1937-38 में उत्तरी मण्डल के पुस्तकालय में 10 पुस्तकें खरीदी गईं। इसके अलावा 35 पुस्तकें
दान में प्राप्त हुईं ।आगरा मण्डल जो कि प्रारंभ में उत्तरी मण्डल के नाम से जाना जाता था। मण्डल का मुख्यालय 22 माल रोड, आगरा में स्थित है। प्रसिद्ध विद्धान आर. फ्रोड टकर, मुहम्मद शोएब, गोर्डन सैन्डर्सन, एच. हरग्रीव्स, जे. एफ. ब्लेकीस्टोन, जे. ए. पागे, मौलवी जफर हसन, एम. एस. वत्स, के. एन. पुरी, बी.बी. लाल, एस. सी. चन्द्रा, एस. आर. राव, एन. आर. बनर्जी, वाई.डी. शर्मा, डी. आर. पाटिल, डब्लू. एच. सिद्धीकी, समय -समय पर मण्डल कार्यालय के कार्यालयाधक्ष के रूप में पदासीन रहे है। वर्तमान में आगरा मण्डल उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में स्थित 265 स्मारकों पुरास्थलों की देखभाल कर रहा है। उक्त कार्य के सफल संचालन हेतु ताजमहल, आगरा किला, एतमाद-उद-दौला, सिकन्दरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, मेरठ एवं कन्नौज मण्डलों की स्थापना की गई है।
एतिहासिक इमारतें इतिहास का आईना:- एतिहासिक इमारतें किसी भी देश की संस्कृति, विरासत, इतिहास को समझने का महत्वपूर्ण जरिया होती हैं। दूसरे शब्दों में इन्हें इतिहास का आईना कहा जा सकता है। इन्हें देख कर हम अपने इतिहास को समझ सकते हैं और भविषय की रूपरेखा निर्मित कर सकते हैं। रोम, इजिप्त, ग्रीस जैसी पुरानी सभ्यताओं वाले देश में ऐसा होते भी आया है। विश्व के अनेक देशों में एतिहासिक इमारतों को संरक्षित कर, उनके प्राचीन स्वरूप में बिना छेड़छाड़ किए, नई बसाहटों की नींव डाली गई है। विश्व की प्राचीन धरोहरों को संरक्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को निरंतर कार्य कर ही रही है, हर देश अपने स्तर पर भी अपनी प्राचीन इमारतों का संरक्षण कर रहा है। भारत में यह काम आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया और उसके साथ-साथ इंटैक जैसी संस्थाएं कर रही हैं।
संरक्षण का इतिहास :- 19वीं सदी के प्रारंभिक दशक में आए सांस्कृतिक पुनर्जागरण से भारत में एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की नींव पड़ी। सबसे पहले 1810 का बंगाल रेग्युलेशन 19वां एक्ट आया।फिर 1817 का मद्रास रेग्युलेशन सातवां नामक एक्ट आया। इन दोनों के कारण सरकार को यह अधिकार प्राप्त हुआ कि वह सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग अथव अनैतिक इस्तेमाल होने पर रोक लगा सके। हांलाकि ये दोनों एक्ट इमारतों के निजी मालिकाना हक पर कोई निर्देश नहीं देते थे। फिर 1863 के बीसवें एक्ट ने सरकार को यह शक्ति प्रदान की कि वह किसी इमारत के एतिहासिक, प्राचीन महत्व को देखते हुए, व उसकी वास्तुकला के आधार पर उसका संरक्षण करें व दुरुपयोग होने से रोके। इस तरह कह सकते हैं कि एतिहासिक धरोहर संरक्षण की कानूनन शुरुआत 1810 से प्रारंभ हो गयी थी। एतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में एक नए युग का सूत्रपात हुआ जब 1904 में प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट नामक कानून लागू हुआ।
1951 में द एंशिएंट एंड हिस्टॉरिकल मांयूमेंट एंड आर्कियोलॉजिकल साइट्स एंड रिमेंस एक्ट, 1951 प्रभावी हुआ। अब तक एंशिएंट मांयूमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1904 के तहत एतिहासिक महत्व की संरक्षित की जाने वाली जिन इमारतों को चिन्हित किया गया था, उन्हें 1951 के इस नए कानून के तहत दोबारा चिन्हित किया गया। इस सूची में बी श्रेणी के अंतर्गत साढ़े चार सौ अन्य इमारतों को भी जोड़ा गया। देश की एतिहासिक धरोहर के संरक्षण व उपरोक्त कानूनों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए 28 अगस्त 1958 को द एन्शिएन्ट मांयूमेंट एंड आर्कियोलॉजिकल साइट्स एंड रिमेंस एक्ट 1958 भी लागू किया गया। वर्तमान में राष्ट्रीय महत्व के 3650 एतिहासिक स्मारक, पुरातात्विक स्थल व अवशेष हैं।
प्राचीन स्मारक स्थल व अवशेष:- प्राचीन स्मारक का मतलब किसी भी संरचना, निर्माण या स्मारक या स्थान से है। कोई भी स्थल व अवशेष या कोई भी गुफा, रॉक मूर्तिकला, शिलालेख या केवल पत्थर का कलात्मक खंभा या एतिहासिक, पुरातात्विक महत्व वाला कलाकृति या 100 साल से ज्यादा समय की कृति भी इस श्रेणी में शामिल हैं। उक्त किसी भी क्षेत्र की कृति हो या यथोचित विश्वास, एतिहासिक खंडहर हो या अवशेष हो या पुरातात्विक स्थल हो इस श्रेणी में शामिल हैं।
संरक्षण के लिए निश्चित मापदंड हों:- प्राचीन एतिहासिक स्थल, या स्मारक देश की सभ्यता व संस्कृति की परिचायक होती है। अपने देश के गौरवपूर्ण इतिहास को जानने में इन स्मारकों का बहुत अधिक महत्व है। हमारी पुरातत्विक विरासत हमारी गौरवपूर्ण संस्कृति का एक अंश हैं। अपनी संस्कृति को लंबे समय तक जीवित रखने के लिए इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। पुरातात्विक विरासत स्वदेशी परंपराओं के गठन हिस्सा है। विभाग के लिए ऐसी साइटों और स्थानीय सांस्कृतिक स्मारकों का संरक्षण और सुरक्षा की भागीदारी आवश्यक है। पुरातात्विक विरासत के संरक्षण के कई विषयों से पेशेवरों के बीच सहयोग प्रभावी होना चाहिए। पुरातात्विक विरासत प्राथमिक जानकारी उपलब्ध कराने के तरीकों का हिस्सा है । पुरातात्विक विरासत की सुरक्षा नीतियों के लिए यह आवश्यक है, इसमें जनता की अधिक से अधिक भागीदारी बने। भागीदारी बनाने के जनता को इस विषय में आवश्यक ज्ञान होना चाहिए, जिसके आधार पर संरक्षित इमारतों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। पुरातात्विक विरासत संरक्षण सब के लिए एक नैतिक दायित्व व नैतिक जिम्मेदारी के रूप में होना चाहिए। इसके लिए एक सामूहिक व सार्वजनिक, दायित्व प्रबंधन को प्रभावी स्तर पर लागू किए जाने की आवश्यकता है। पुरातात्विक विरासत हमारे समाज की अनमोल धरोहर है, तथा मानव समाज द्वारा इसका संरक्षण किया जाना चाहिए। अपने देश की इस धरोहर के संरक्षण के लिए प्रभावी कानूनों की जरूरत है। परंपराओं व पुरातात्विक विरासत, इतिहास क्षेत्र और अनुसंधान को संरक्षण प्रदान करने के लिए जागरूकता, सर्तकता व सावधानी की आवश्यकता है।
एएसआई द्वारा संरक्षण:- भारत जैसे प्राचीन सभ्यता वाले देश में एतिहासिक इमारतों का रख-रखाव, संरक्षण दुसाध्य कार्य है। उस पर जनजागरूकता का अभाव और प्रशासनिक संस्थाओं द्वारा नियम-कानूनों की अनदेखी स्थिति को और बिगाड़ देती है। नियमों का उल्लंघन करने पर थोड़ा बहुत जुर्माना लगाया जा सकता है, किंतु जब नगरीय निकाय इस मामले में कर्तव्य पालन न करें और कानून तोड़कर निर्माण कार्य करें, तो फिर अदालती हस्तक्षेप होना लाजिमी ही है। जबकि कानून के मुताबिक राष्ट्रीय संरक्षित स्मारकों के 100 मीटर के दायरे में कोई अन्य निर्माण कार्य नहीं हो सकता। देश में जिस तरह स्मारकों की उपेक्षा परिपाटी चल पड़ी है, उसमें यही सब होना है। कभी ताजमहल जैसी विश्व प्रसिद्ध इमारत पर तेल शोधन संयंत्र के काले धुएं का असर पड़ता है, तो कभी कुतुब मीनार पर विमानों के शोर से खतरा मंडराता है। कहीं प्राचीन बावड़ियों को सूखने छोड़ दिया गया तो कहीं उन्हें पाटकर भव्य इमारतें बना दी गईं। राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से दिल्ली की कई एतिहासिक इमारतों की काया पलट हो गई, अन्यथा यहां भी स्थिति वैसी ही थी। किसी पुराने मकबरे को अवैध कब्जा कर घर बना लिया गया तो कहीं उसे मकड़ी के जालों और धूल से पट जाने दिया गया। जिस राष्ट्रीय स्मारक का संरक्षण किया जाना चाहिए, उसका ढंग से संरक्षण नहीं किया जा रहा। राजनीतिक दल, सामाजिक, गैर सामाजिक संगठनों को इसके लिए सक्रियता, सतर्कता से काम करना होगा।
संसद में प्राचीन स्थलों और स्मारकों के संरक्षण के लिए और अधिक कड़े कानून बनाने, एक विशेषज्ञ की नियुक्ति करने, तथा उनके संरक्षण के लिए एक समिति के गठन एक बिल पारित किया गया। प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 और अधिक सुदृढ हो गया है तथा इस अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने की शक्ति देता है। प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक, 2010, के अनुसार संरक्षित स्मारकों और स्थलों के सभी दिशाओं में 100 मीटर की एक न्यूनतम क्षेत्र के दायरे में किसी भी प्रयोजन से किया गया कोई भी निर्माण कार्य निषिध्द होगा। भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई ) संरक्षित स्मारकों और स्थलों के रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगा।
http://rsdwivedi.blogspot.com/2017/05/blog-post_6.html
Types of Archaeology :
CLASSICAL ARCHAEOLOGY : Detail of architecture, recovery of art object, tracing of art & architecture theme, development of written language
PREHISTORICAL ARCHAEOLOGY : varies from region to region, history before invention of writing - a) Proto History, b) Pre History
HISTORICAL ARCHAEOLOGY : Colonial, Post-colonial era settlements, Palaces, fort sites, Battle field, trade center, temples, mosques etc, historical events, socio-cultural problems. Ex. Cunningham ancient geography of India, foreign travelers travelogue
ENVIRONMENTAL ARCHAEOLOGY : New idea, attention towards ecological factors in deciding the life pattern of the people. Palaeo-environment is seen crucial for the understanding of food economy, size of the settlement and exploitation of surrounding resources. For Example – natural resources, geology, climate, land forms, river valley, fossil & pollen analysis
SETTLEMENT ARCHAEOLOGY : Spatial distribution of an ancient human activities, location information features & site analyzed in order to know the - use of environment, allocation of natural resources, ritual pattern, social relationship hierarchy. For Example : various activities with the site gives idea about social stratification (Kodumanal bead making in central and north part while Iron working at south part), Distribution of sites with in a region (large scale settlement, analysis of water, minerals, soil fertility and other factors.)
COGNITIVE ARCHAEOLOGY : Study of material remains like measurement, planning means of organization & power, cult activity, artistic depiction of ancient ideas. For example Concept of gods in different cultures, concept of supernatural, Yogic posture in IVC
INDUSTRIAL ARCHAEOLOGY : its goal to understand the precise techniques behind constructions such as double dome of Tajmahal, Whisper gallery of Golgumbaz, Hollow VImana of Brihadeshwara, Rust free Iron Pillar, Coin making technique, Wootz steel metallurgical process.
UNDERWATER ARCHAEOLOGY : Nautical & marine, understanding Ship wreck, Submerged posts and cities. Ships give important clue on trade, technology commerce, navigation for example Mary Rose and Santa Margarita gave glimpses to Atlantic Gold Trade. Underwater cities like Dwarka, Kaveripattnam, Roman city Alexandria
ETHNO-ARCHAEOLOGY : Study of living people and their material culture improve our understanding of past.
LINGUISTIC ARCHAEOLOGY : study of language & script in archaeological remains. it helps identify cultural identities race, migration, ecology.
RESCUE & SALVAGE ARCHAEOLOGY : Retrieving data from archaeological sites which are under threat. Any reason such as urbanization, establishment of any human architecture perhaps is the major reason generally this archaeology is done, in short period of time. For example, Nagarjunakonda, Srisailam, Kondmanal are excavated site which are submerged in water due to dam construction, transplanted to safer area. Abu Simbal temple in Egypt was shifted due to Aswan dam.
Public Archaeology : Educating and involving common public to create awareness about past to introduce to the public by various means such as workshop, tour, museum, training.
EXPLORATION METHODS
EXCAVATION TECHNIQUE
STRATIFICATION
DATING METHODS
POTTERY, TOOLS, BEADS, STRUCTURE ETC.
Comments